Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राज्यों के हज भवनों में शुरू होगी UPSC की मुफ्त कोचिंग

राज्यों के हज भवनों में शुरू होगी UPSC की मुफ्त कोचिंग

हज समिति के मुंबई स्थित मुख्यालय में पिछले सात वर्षों से छात्रों को यूपीएससी की मुफ्त कोचिंग दी जा रही है और इस साल यहां कोचिंग ले रहे छात्रों में से दो का चयन इस प्रतिष्ठित सेवा के लिए हुआ है...

Reported by: Bhasha
Published on: May 06, 2018 13:26 IST
mukhtar abbas naqvi- India TV Hindi
mukhtar abbas naqvi

नई दिल्ली: सिविल सेवा की परीक्षा में इस बार मुस्लिम समुदाय से 51 अभ्यर्थियों का चयन होने से उत्साहित भारतीय हज समिति ने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में अगले साल से यूपीएससी की मुफ्त कोचिंग शुरू करने का निर्णय लिया है। हज समिति के मुंबई स्थित मुख्यालय में पिछले सात वर्षों से छात्रों को यूपीएससी की मुफ्त कोचिंग दी जा रही है और इस साल यहां कोचिंग ले रहे छात्रों में से दो का चयन इस प्रतिष्ठित सेवा के लिए हुआ है।

हाल ही में हज समिति ने राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के हज भवनों में सिविल सेवा परीक्षा की मुफ्त कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराने से जुड़ा एक प्रस्ताव केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय को भेजा था जिसे मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है।

अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया, भारतीय हज समिति की मदद से यूपीएससी की कोचिंग करने वाले दो बच्चों का इस बार चयन हुआ है। अगले साल से सरकार राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के हज भवनों में यूपीएससी के लिए मुफ्त कोचिंग शुरू करेंगे। उन्होंने कहा, पिछली बार मुस्लिम समुदाय से 52 अभ्यर्थियों का सिविल सेवाओं के लिए चयन हुआ और इस बार 51 का चयन हुआ। नकवी ने कहा, इस परिणाम से हज समिति और दूसरे सभी संस्थानों का हौसला बढ़ा है कि वे यूपीएससी कोचिंग के लिए लड़के-लड़कियों की मदद के लिए आगे आएं।

भारतीय हज समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मकसूद अहमद खान ने कहा, ‘‘मुंबई के हज समिति के मुख्यालय में हम पिछले सात वर्षों से हर साल 40 बच्चों को मुफ्त में सिविल सेवा की कोचिंग देते हैं। अब तक हमारे कई छात्रों का चयन हो चुका है। इस साल भी हमारे दो छात्रों का चयन हुआ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने मंत्रालय से आग्रह किया था कि राज्यों के हज भवनों में सिविल सेवा की मुफ्त कोचिंग की सुविधा शुरू की जाए। खुशी की बात है कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्री (नकवी) ने सहमति जताई है। अगले साल से हम इसे शुरू करना चाहते हैं। राज्यों के हज बोर्डों के साथ मिलकर हम इस योजना को लागू करेंगे।’’

इस बार सिविल सेवा परीक्षा में कुल चयनित 980 उम्मीदवारों में 51 मुस्लिम हैं। आर्थिक रूप से पिछड़े मुस्लिम परिवारों के प्रतिभावान लड़के-लड़कियों को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में मदद करने वाले संगठन 'जकात फाउंडेशन ऑफ इंडिया' के अध्यक्ष सैयद जफर महमूद का कहना है, "2017 में करीब पांच लाख अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में बैठे और इनमें मुस्लिम अभ्यर्थियों की संख्या मुश्किल से दो फीसदी ही रही होगी। सिविल सेवा परीक्षा में मुस्लिम समाज के बच्चों की भागीदारी और बढ़ गई तो (चयनित अभ्यर्थियों का) 51 का आंकड़ा 100 तक भी पहुंच सकता है।''

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement