नई दिल्ली: बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी के भाव में लगातार उछाल दर्ज किया जा रहा है। इसका बढ़ता क्रेज अब अपराध जगत में भी देखने को मिलने लगा है। दिल्ली में अब अपहरणकर्ता फिरौती में बिटकॉइन की मांग करने लगे हैं। जी हां, आपने सही सुना। दिल्ली के एक हार्डवेयर व्यापारी का डेटा हैक कर हैकरों ने फिरौती के रूप में तीन बिटकॉइन की मांग की है। बता दें कि एक बिटकॉइन की कीमत 18 लाख रूपए है। व्यापारी ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस में की। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली के चावड़ी बाजार में मोहन गोयल हार्डवेयर का काम करते हैं। उन्होंने हफ्ते भर पहले दफ्तर जाकर जब अपना कंप्यूटर खोला तो उनके होश उड़ गए। उनके कंप्यूटर की स्क्रीन पर मैसेज लिखा था कि पूरा डेटा हैक हो चुका है। अगर इसको वापस पाना है, तो बिटकॉइन देने पड़ेंगे। साथ में संपर्क के लिए एक ईमेल (workup@india.com) भी था।
इसके बाद जब मेल पर मोहन ने हैकर से संपर्क किया तो उसने तीन बिटकॉइन मांगे जो कि लगभग 54 लाख रुपए के होते हैं। मोहन ने अपने हैक डेटा को हासिल करने के लिए तमाम कोशिशें की, लेकिन सफल नहीं हुए। हालांकि, उन्होंने एक सॉफ्टवेयर कंपनी की मदद से 35 हजार रुपए में अपना सारा डेटा वापस पा लिया। वहीं, इस घटना ने मोहन को सकते में डाल दिया है।
फिलहाल उन्होंने पुलिस से शिकायत कर दी है, लेकिन पुलिस का कहना है कि हैकर डॉर्क वेब का इस्तेमाल कर रहा है और अपनी लोकेशन बार-बार बदल रहा है। पुलिस के मुताबिक वेब से पता लग रहा है कि वो विदेश में कहीं बैठा है। इसलिए ये कहना मुश्किल है कि इस मामले में पुलिस को कब सफलता मिलेगी।