Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गुरुग्राम कांड: धर्म परिवर्तन और छुट्टी को लेकर हुई थी बहस, पुलिस को सुरक्षाकर्मी के ‘गुरु’ की तलाश

गुरुग्राम कांड: धर्म परिवर्तन और छुट्टी को लेकर हुई थी बहस, पुलिस को सुरक्षाकर्मी के ‘गुरु’ की तलाश

अडिशनल सेशन जज कृष्णकांत शर्मा की पत्नी रितु और बेटे ध्रुव को गुरुग्राम में गोली मारनेवाले उनके सुरक्षाकर्मी महिपाल का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 15, 2018 13:12 IST
Gurugram: Judge's wife dies, son brain dead, clueless cops hunt for killer's spiritual guru
Gurugram: Judge's wife dies, son brain dead, clueless cops hunt for killer's spiritual guru | PTI

गुरुग्राम: अडिशनल सेशन जज कृष्णकांत शर्मा की पत्नी रितु और बेटे ध्रुव को गुरुग्राम में गोली मारनेवाले उनके सुरक्षाकर्मी महिपाल का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिपाल बार-बार बयान बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहा है। पुलिस अब उसके 'गुरु' और 'गुरु मां' की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि महिपाल इनसे काफी प्रभावित था। जज की पत्नी की हत्या और बेटे को गोली मारने वाले इस कांड के पीछे कथित तौर पर छुट्टी और धर्म परिवर्तन की बात भी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिपाल की शादीशुदा जिंदगी में भी सब ठीक नहीं चल रहा था।

जज की पत्नी की जान लेने के आरोपी सिपाही महिपाल ने 3 साल पहले धर्म परिवर्तन कर लिया था। बताते हैं कि गांववालों ने तब इसका विरोध किया था। पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई है कि आरोपी सुरक्षाकर्मी जज के परिवार पर भी धर्म परिवर्तन को लेकर बार-बार बात करता था और इसपर उनके बीच झगड़ा भी हुआ था। वहीं, छुट्टी न देने की बात पर भी महिपाल के डिप्रेशन में आने की बात कही रही है। पुलिस को पूछताछ में सिर्फ यही तो बड़े कारण मिले हैं लेकिन अभी भी वारदात के पीछे का ठोस मकसद पता नहीं चल पाया है।

इससे पहले सुरक्षाकर्मी के हमले में घायल जज कृष्ण कांत की पत्नी रितु की मौत हो गई और उनके बेटे को भी ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया। इन दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यह घटना शनिवार दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे की है, जब जज की पत्नी रितु और बेटा ध्रुव आर्केडिया बाजार में खरीदारी के लिए गए थे। इसके आरोपी महिपाल को अदालत ने 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। पुलिस ने बताया था कि कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस को आर्केडिया बाजार के बाहर गोली चलने की सूचना दी। जब पुलिस दल पहुंचा तो उन्हें ऋतु और ध्रुव खून से लथपथ मिले। 

आरोपी हमलावर महिपाल ने रितु के पेट और सीने में दो गोलियां मारी थीं। वहीं, ध्रुव को उसने तीन गोलियां मारीं जिनमें से एक कंधे में और दो सिर पर जाकर लगी थीं। महिपाल को घटना के कुछ देर बाद फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया था। गोली मारने के बाद हमलावर ने खुद ही जज को इसकी सूचना देते हुए कहा था कि मैंने तुम्हारी बीवी और बेटे को गोली मार दी है, जाकर उन्हें देख लो। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी महिपाल जज और उनके परिवार की सुरक्षा में पिछले 2 साल से तैनात था। जज की पत्नी और बेटे के मर्डर केस में DGP ने DG क्राइम को गुरुग्राम भेजा है। इस मामले की जांच अब DG क्राइम की देखरेख में हो रही है।

वीडियो: जज की पत्नी और बेटे पर गोली चलाने वाले आरोपी गनर महिपाल की मां और भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement