Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हादसा या खुदकुशी? गुरुग्राम में एडिशनल SHO की गोली लगने से मौत

हादसा या खुदकुशी? गुरुग्राम में एडिशनल SHO की गोली लगने से मौत

हरियाणा के गुरुग्राम में एक एडिशनल SHO की गोली लग जाने से मौत हो गई। गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर के मुताबिक यह अभी साफ नहीं है कि उन्होंने आत्महत्या की या फिर यह एक हादसा है।

Sunil Kumar
Published : March 04, 2017 15:58 IST
Representative Image | Pixabay.com
Representative Image | Pixabay.com

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में एक एडिशनल SHO की गोली लग जाने से मौत हो गई। गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर के मुताबिक यह अभी साफ नहीं है कि उन्होंने आत्महत्या की या फिर यह एक हादसा है। घटना गुरुग्राम के सदर थाने की है। घटना के बाद गुरुग्राम के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबर के मुताबिक, गुरुग्राम के सदर थाने में तैनात एडिशनल SHO कुलदीप किशोर को थाने में ही गोली लग गई। गोली कुलदीप के सीने में लगी। उन्हें तुरंत गुरुग्राम के एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाने में हुई इस घटना से हड़कम्प मच गया और गुरुग्राम के सारे आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर संदीप खिरवार के मुताबिक, थाना सदर के SHO विजय कुमार छुट्टी पर गए हुए हैं। एडिशनल SHO कुलदीप ही इन दिनों सदर थाने का कार्यभार संभाल रहे थे। 

कमिश्नर ने कहा कि उन्होंने स्वयं को गोली मारी या फिर गोली गलती से चली, इसकी जांच की जा रही है और इसे आत्महत्या या हादसा कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों को मामले से अवगत करा दिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement