नई दिल्ली: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को रेप केस में जब से पंचकूला की सीबीआई अदालत ने दोषी ठहराया है तब से कई राज्यों में हिसा भड़क उठी है। कई जगहों पर आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं। सुरक्षा बलों की मौजूदगी के बावजूद राम रहीम के समर्थकों ने खुलकर मनमानी की। हालांकि अब हालत नियंत्रण में हैं। हालात को संभालने के लिए एक साथ हरियाणा-पंजाब के कई जिलों में कर्फ्यू लगाना पड़ा। मामले की गंभीरता इस बात से समझी जा सकती है कि सेना को मौके पर उतारना पड़ा। हरियाणा से उठी आग की लपटों में ना केवल पंजाब जला बल्कि इसकी लपटें दिल्ली और राजस्थान तक भी पहुंची। ये भी पढ़ें: VIDEO: राम रहीम का रहस्यमयी साम्राज्य, देखें डेरा में बाबा का अनदेखा शहर
समर्थकों को काबू में करने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा की गई गोलीबारी में 30 लोगों की मौत हो गई। इसमें 250 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। शिष्या के यौन शोषण के मामले में पंचकूला की CBI कोर्ट द्वारा दोषी करार देने के बाद हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और यूपी के कई इलाकों में हिंसा हुई। पंजाब और हरियाणा में इमरजेंसी जैसे हालात है। बाबा राम रहीम के समर्थकों ने पंचकूला के आयकर भवन में आग लगा दी। वहीं भीड़ ने कई गाड़ियां भी फूंक दी है।
लाइव अपडेट्स
-हरियाणा सरकार को HC की फटकार, कहा सरकार ने उपद्रवियों के आगे सरेंडर कर दिया
-हिंसा के बाद पंचकूला के डीसीपी को सस्पेंड किया गया
-सिरसा में सेना ने मोर्चा संभाला, डेरा की तरफ बढ़ रही है सेना
-पंजाब के फजिल्का के अबोहर में रात 9 बजे से कर्फ्यू लगाया गया
-चंडीगढ़ पुलिस ने डेरा के 8 कमांडो को गिरफ्तार किया है
-23 अगस्त से अब तक पंजाब-हरियाणा जाने वाली 445 ट्रेन रद्द
-हिंसा और हंगामे के बाद पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू किया गया
-डीटीसी ने अंतर्राज्यीय बस के साथ दिल्ली लाहौर बस भी रोकी
-हिंसा के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पीएम से मुलाकात की
-शनिवार तक पंचकूला और चंडीगढ़ जाने से परहेज़ करने की अपील
-हिंसा भड़कने पर हिमाचल पुलिस ने सभी जिलों में जारी किया अलर्ट
-रांची बाबा राम रहीम के समर्थकों ने चोपन एक्सप्रेस में आग लगाई
-मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी की आज परीक्षाएं स्थगित
-ब्रिटेन ने भारत में अपने नागरिकों को अलर्ट रहने को कहा
आपको बता दें कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम को यौन शोषण के मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दिया है। बाबा राम रहीम को 28 अगस्त को सजा सुनाई जाएगी। बाबा राम रहीम को दोषी करार देने के बाद उन्हें अंबाला सेट्रल जेल में ले जाया जा सकता है। अंबाला सेंट्रल जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस बीच उनका मेडिकल जांच कराया जा रहा है। सेना अपनी हिरासत में उन्हें अंबाला सेंट्रल जेल लेकर जाएगी। वहीं रोहतक जेल भी भेजे जाने की चर्चा है। वहीं इस केस में फैसला आते ही कई शहरों की बिजली काट दी गई है।