भरतपुर. राजस्थान में गुर्जर आरक्षण आंदोलन शुरू होने से पहले ही कमजोर पड़ता दिख रहा है। इस आंदोलन के अगुवा कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला आंदोलन को लंबा खींचने की कोशिश में जुटे हैं, उनके बेटे ने पूरे आंदोलन की बागडोर संभाल रखी है लेकिन दूसरी तरफ भरतपुर के करीब 80 गांव की महापंचायत ने ये ऐलान कर दिया है कि सरकार ने सभी मांगे मान ली हैं, इसलिए वो आंदोलन से वे दूर रहेंगे। ऐसे में अब सवाल ये है कि क्या गुर्जर आंदोलन में फूट पड़ गई है। आरक्षण के सवाल पर गुर्जर Vs गुर्जर कैसे हो गया।
देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
- गुर्जर आरक्षण संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल हो
- सरकारी नौकरियों में गुर्जरों, MBC को 5% आरक्षण मिले
- पिछले आंदोलन के दौरान दर्ज किए मुकदमें वापस हों
- आंदोलन में मरने वालों के परिवारवालों को आर्थिक मदद मिले
- आंदोलन के दौरान मरे लोगों के परिवारवालों को नौकरी दिया जाए
- दिल्ली-मुंबई रूट की कई ट्रेनें डायवर्ट
- आगरा हाईवे की बसें बंद करनी पड़ी हैं
- जयपुर से दौसा जाने वाली बसें बंद हैं
- जयपुर के 5 तहसील में इंटरनेट बंद है