Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गुर्जरों का आंदोलन खत्‍म, आरक्षण के लिए विधानसभा में आएगा प्रस्‍ताव

गुर्जरों का आंदोलन खत्‍म, आरक्षण के लिए विधानसभा में आएगा प्रस्‍ताव

जयपुर: सरकार से बातचीत के बाद पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर आठ दिन से राजस्थान में जारी गुर्जर आन्दोलन गुरुवार को समाप्त हो गया। आन्दोलन समाप्त होने के साथ ही शुक्रवार से दिल्ली-मुम्बई

Agency
Updated : May 29, 2015 13:20 IST
राजस्थान में गुर्जरों...
राजस्थान में गुर्जरों का आंदोलन खत्‍म

जयपुर: सरकार से बातचीत के बाद पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर आठ दिन से राजस्थान में जारी गुर्जर आन्दोलन गुरुवार को समाप्त हो गया।

आन्दोलन समाप्त होने के साथ ही शुक्रवार से दिल्ली-मुम्बई रेल मार्ग और जयपुर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात फिर से बहाल हो जायेगा।

राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और मंत्रिमंडलीय उप समिति के सदस्य संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र राठौड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री हेम सिंह भडाना ने पांचवे दौर की बातचीत समाप्त होने के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में सरकार और गुजर्र आन्दोलनकारियों के बीच सहमति की घोषणा की।

कर्नल बैंसला ने कहा आज रात दिल्ली-मुम्बई रेल मार्ग पर पीलूपुरा के निकट एवं अन्य सड़क मार्ग पर रास्ता जाम कर बैठे आन्दोलनकारी हट जायेंगे।

संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने इस मौके पर कहा कि सरकार पंचास गुर्जरों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने के लिए अलग से विधेयक लेकर आयेगी जिसे आगामी विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा। यह आरक्षण 50 प्रतिशत से ऊपर होगा।

उन्होंने कहा कि विधेयक को पारित करवाने के बाद इसे नौवीं अनुसूची में शामिल करवाने के लिए केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा और इसके लिए पांचवे दौर की बातचीत निर्णायक साबित हुई।

राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रवक्ता हिम्मत सिंह ने कहा कि समिति ने अपना आन्दोलन वापस ले लिया है, आन्दोलनकारी आज रात ही रेल ट्रैक और सड़क मार्ग से हट जायेंगे। उन्होंने कहा कि आन्दोलन समाप्ति की अधिकृत घोषणा पीलूपुरा में की जायेगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement