नई दिल्ली: गुजरात चुनाव में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल की कांग्रेस के साथ चल रही डील आखिरी दौर में है। पाटीदार समाज को आरक्षण देने के मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं और पाटीदार आरक्षण आंदोलन से जुड़े नेताओं के बीच बातचीत चल रही है। इस आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने इंडिया टीवी के चुनाव मंच कार्यक्रम में शिरकत की।
हार्दिक पटेल लाइव
- आजकल लोग गांधीनगर में प्लॉट लेने के लिए एमएलए बनते हैं
- मैं किसी पार्टी का नहीं, जनता का एजेंट हूं
- मुझपर देशद्रोह के केस लगाए गए..
- अगले ढाई साल तक मेरी कोई राजनीतिक महत्वकांक्षा नहीं है
- 2 या 5 फीसदी लोगों के अमीर होने से पूरा समुदाय अमीर नहीं हो सकता।
- बीजेपी के लोग झूठ बोलते हैं.. बार-बार झूठ बोलते हैं।
- जिग्नेश और अल्पेश के साथ मेरा नाम नहीं जोड़ा जाए।
- जिग्नेश से मेरे विचार मिलते हैं।आप कुछ अच्छा करेंगे तो लोग आपसे जुड़े रहेंगे
- बीजेपी जीते या हारे इससे मतलब नहीं है.. 6 करोड़ जनता का मुद्दा है
- हार्दिक राजनीति नहीं कर रहा है... जिस दिन राजनीति करूंगा उस दिन क्या होगा
- मेरे ऊपर से अभी तक केस वापस नहीं लिया गया..
- जहां मुनाफा होगा हम तो वहीं पर जाएंगे...
- कांग्रेस से बातचीत चल रही है.. संवैधानिक तौर पर आरक्षण को कैसे लागू किया जा सके
- मंडल कमीशन की रिपोर्ट के मुताबिक कैसे इस लागू किया जाए इस पर बातचीत चल रही है
- अल्पेश कांग्रेस का नेता बना है पीसीसी का अध्यक्ष नहीं है
- आरक्षण लागू करने में एससी... एसटी या अन्य किसी समाज को कोई नुकसान न हो
- मैं बिल्कुल कंफ्यूज हो गया हूं जबसे गुजरात की 6 करोड़ की जनता को कंफ्यूज कर दिया है...