Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गुजरात: अक्षरधाम मंदिर पर हमले का आरोपी अब्दुल राशिद गिरफ्तार

गुजरात: अक्षरधाम मंदिर पर हमले का आरोपी अब्दुल राशिद गिरफ्तार

अपराध शाखा के अधिकारियों ने शनिवार को 2002 के गांधीनगर में अक्षरधाम मंदिर में हुए आतंकवादी हमले के आरोपियों में से एक अजमेरी अब्दुल राशिद को यहां हवाईअड्डे के पास से गिरफ्तार किया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 04, 2017 21:44 IST
abdul rashid- India TV Hindi
Image Source : PTI abdul rashid

अहमदाबाद: क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने शनिवार को 2002 के गांधीनगर में अक्षरधाम मंदिर में हुए आतंकवादी हमले के आरोपियों में से एक अजमेरी अब्दुल राशिद को यहां हवाईअड्डे के पास से गिरफ्तार किया। राशिद इस मामले में 28 फरार आरोपियों में से एक है। वह सऊदी अरब से लौटा था। हवाईअड्डा के पास अपराध शाखा के अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

गुजरात की राजधानी गांधीनगर में मंदिर परिसर में हुए इस सनसनीखेज हमले में 32 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 28 पर्यटक थे। हमले में हमलावरों ने स्वचालित हथियार और हथगाले का इस्तेमाल किया था। हमले में एनएसजी और राज्य सुरक्षा पुलिस बल के एक-एक कांस्टेबल सहित तीन कमांडों शहीद हो गए थे।

राशिद के भाई अदम अजमेरी के साथ दो अन्य को मौत की सजा दी गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले को रोक दिया और 2014 में तीनों को बरी कर दिया गया। तीन अन्य दोषियों, जिनमें से एक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, सुप्रीम कोर्ट ने उसे भी बरी कर दिया। अन्य फरार आरोपियों के पाकिस्तान और खाड़ी देशों में होने का दावा किया जाता रहा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement