Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गुजरात: स्कूल में ध्वजारोहण से पहले 2 छात्रों की करंट लगने से मौत

गुजरात: स्कूल में ध्वजारोहण से पहले 2 छात्रों की करंट लगने से मौत

गुजरात के महीसागर जिले में बृहस्पतिवार को एक स्कूल में दसवीं कक्षा के दो छात्रों की करंट लगने से मौत हो गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 15, 2019 17:53 IST
Representational pic- India TV Hindi
Representational pic

महीसागर: गुजरात के महीसागर जिले में बृहस्पतिवार को एक स्कूल में दसवीं कक्षा के दो छात्रों की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस निरीक्षक एम वी कांत ने बताया कि घटना संतरामपुर तालुका के केनपुर गांव में एक सरकारी स्कूल में हुआ जहां स्वतंत्रता दिवस के लिए सुबह के समय ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

कांत ने कहा, ‘‘चूंकि तिरंगा फहराने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला लोहे का खंभा स्कूल की छत पर पड़ा हुआ था। दोनों किशोर उसे लाने के लिए ऊपर गए, लेकिन जैसे ही उन्होंने खंभा उठाया तो वह दुर्घटनावश छत पर बिजली के तार को छू गया।"

उन्होंने कहा कि बिजली का करंट लगने से छात्र वहीं गिर गए। स्कूल कर्मचारी छात्रों को एक स्थानीय अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान दिलीप राणा (15) और गणपत वलवाई (15) के रूप में हुई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement