अहमदाबाद. गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 361 नए मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हो गई है। नए मरीज सामने आने के बाद से राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 14 हजार 829 हो गए हैं, जबकि अबतक इस बीमारी की वजह से 915 लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य में अबतक 7138 लोग इस बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं। बात अगर अहमदाबाद की करें तो यहां से अबतक 10,841 केस सामने आए हैं। शहर में 4623 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं और 745 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि गत 24 घंटे में 23 और लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद में कुल संक्रमितों की संख्या 10,841 हो गई है जिनमें से 745 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि 436 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।