श्रीनगर: इस घटना पर शायद ही कोई भरोसा करे लेकिन यह हकीकत है! जानी मानी शिक्षाविद और लेखिका रीता जतिंदर की मृत्यु सोमवार को एक लाइव टीवी शो के दौरान सवालों का जवाब देते हुए हो गई।
रीता जतिंदर क्षेत्रीय दूरदर्शन चैनल के प्रोग्राम ‘गुड मॉर्निंग जेएंडके’ में अपने जीवन और उपलब्धियों के बारे में चर्चा कर रही थीं। सवालों का जवाब देने के दौरान अचानक ही वह गिर पड़ीं। प्रोग्राम के दोनों एंकरों के अलावा दर्शक भी स्त ब्धथ रह गए।
86 वर्षीया रीता जतिंदर को बाद में मृत घोषित कर दिया गया। शुरुआत में इस अप्रत्याशित घटना को हैंडल करने में इस प्रोग्राम के प्रोड्यूसर्स अक्षम रहे। आपको बता दें कि दूरदर्शन का ‘गुड मॉर्निंग जेएंडके’ प्रोग्राम काफी लोकप्रिय है।