नई दिल्ली: वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी आज आधी रात से लागू हो गया है। इसे भारत में कर सुधारों को लेकर आज़ादी के बाद से अब तक का सबसे महत्वपूर्ण संवैधानिक संशोधन माना जा रहा है। देशभर में जीएसटी लागू करने के लिए सरकार ने आज संसद के सेंट्रल हॉल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया था। सेंट्रल हॉल में आधी रात को घंटा बजाकर जीएसटी लॉन्च किया गया।
संसद के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐप का बटन दबाकर GST को लॉन्च किया। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के अलावा इस ऐतिहासिक मौके पर उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी, स्पीकर सुमित्रा महाजन, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एच डी देवगौड़ा मौजूदथे। समारोह की शुरूआत रात 11बजे से हुई जो आधी रात को 12 बजकर 10 मिनट तक चला।
जीएसटी लागू होने के बाद आम जनता पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा आइए जानते हैं......
क्या है GST और क्या होगा इसका आप पर असर?
गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी जीएसटी एक अप्रत्यक्ष कर यानी इनडायरेक्ट टैक्स है। जीएसटी के तहत वस्तुओं और उत्पादों पर एक प्रकार का समान टैक्स लगाया जाता है। भारतीय संविधान के मुताबिक राज्य और केंद्र सरकारें अभी अपने-अपने हिसाब से वस्तुओं और सेवाओं पर टैक्स लगाती हैं। पूरा पढ़ें....
1 जुलाई से लागू हो जाएगा GST, जानिए क्या हुआ सस्ता और महंगा?
संविधान के मुताबिक केंद्र और राज्य सरकारें अपने हिसाब से वस्तुओं और सेवाओं पर टैक्स लगा सकती हैं। अगर कोई कंपनी या कारखाना एक राज्य में अपने उत्पाद बनाकर दूसरे राज्य में बेचता है तो उसे कई तरह के टैक्स दोनों राज्यों को चुकाने होते हैं जिससे उत्पाद की कीमत बढ़ जाती है। पूरा पढ़ें....
आज आधी रात लागू होगा GST, विपक्ष का बहिष्कार, मशहूर हस्तियां होंगी शामिल
संसद के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐप का बटन दबाकर GST लॉंच करेंगे। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के अलावा इस ऐतिहासिक मौके पर उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी, स्पीकर सुमित्रा महाजन, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एच डी देवगौड़ा मौजूद रहेंगे। समारोह की शुरूआत रात 11बजे से होगी जो आधी रात को 12 बजकर 10 मिनट तक चलेगा। पूरा पढ़ें....
GST से पहले भारी सेल, देखें- कैसे-कैसे ऑफर्स दे रहे हैं ब्रैंड्स
दुकानदार एक जुलाई से पहले उन उत्पादों के स्टॉक पर अपने मार्जिन को कम कर रहे हैं जिन पर एक जुलाई के बाद टैक्स बढ़ने की उम्मीद है। इसके अलावा कीमतों में भारी छूट की एक वजह ये भी है कि जीएसटी लागू होने के बाद मौजूदा स्टॉक पर कागज़ी कार्यवाही भी बढ़ेगी। पूरा पढ़ें....
GST: रात 12 बजते ही क्या-क्या बदलेगा?
माना जा रहा है कि भारत में जीएसटी का लागू होना टैक्स सुधार की दिशा में आज़ादी के बाद का सबसे बड़ा कदम है। इसके लागू होने से आपकी जेब पर इसका क्या असर पड़ेगा इसे जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। यह एक ऐसा टैक्स है जो टैक्स के बड़े जाल से मुक्ति दिलाएगा। पूरा पढ़ें...
अब केवल 40 रुपए में मल्टीप्लेक्सों में देख पाएंगे मूवी, जानें कैसे....
सरकार ने जीएसटी के रेट रिवाइज़ करते समय, सिनेमा की 100 रुपए तक की टिकटों पर टैक्स की दर 28 फीसदी से हटा कर केवल 18 फीसदी कर दी है। जिसका सीधा फायदा दिल्ली वालों को दिल्ली-एनसीआर के मल्टीप्लेक्सों, सिगंल स्क्रीन एवं अन्य सिनेमाघरों में भी मिलेगा। पूरा पढ़ें...
GST: इनकी 17 साल की मेहनत का नतीजा है सबसे बड़ा कर सुधार
GST की अवधारणा 1999 में बनी था जब अटलबिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में केंद्र में NDA सरकार थी। वाजपेयी ने आरबीआई के पूर्व गवर्नर आईजी पटेल, बिमल जालान और सी. रंगराजन सहित अपने सलाहकारों के साथ बैठक की और उसी बैठक में GST का प्रस्ताव रखा गया था। पूरा पढ़ें...
GST तोड़ेगा क्रिकेट प्रेमियों की कमर, मंहगा पड़ेगा मैदान में मैच देखना
खेल संगठनों के आयोजन पर पहले 28 फीसदी टैक्स का प्रावधान था लेकिन गुरुवार को हुई बैठक में इसे 18 फीसदी करने का फैसला किया गया। अगर जीएसटी काउंसिल ने आखिरी वक्त में इसे बदलने का फैसला नहीं किया होता तो बीसीसीआई द्वारा भारत में टेस्ट, वनडे और टी20 मुकाबले के टिकटों पर 28 फीसदा टैक्स लगता। पूरा पढ़ें...