Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जानें, GST काउंसिल की मीटिंग के बाद किन वस्तुओं पर टैक्स हुआ कम

जानें, GST काउंसिल की मीटिंग के बाद किन वस्तुओं पर टैक्स हुआ कम

शुक्रवार को हुई GST काउंसिल की अहम बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बैठक में चर्चा के केंद्र में रहे मुद्दों की जानकारी दी...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 07, 2017 10:11 IST
Arun Jaitley
Arun Jaitley | PTI Photo

नई दिल्ली: शुक्रवार को हुई GST काउंसिल की अहम बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बैठक में चर्चा के केंद्र में रहे मुद्दों की जानकारी दी। इसके अलावा वित्त मंत्री ने कई उत्पादों पर लगने वाले GST को घटाने की भी घोषणा की। इनमें प्रमुख रूप से आम पापड़, प्लास्टिक कचरा, जरी वर्क, सूत, बिना ब्रैंड वाले नमकीन, डीजल इंजन और पंप के पार्ट्स, स्टेशनरी के सामान और प्रिंटिंग शामिल हैं। अरुण जेटली ने इस मौके पर छोटे कारोबारियों और ज्वेलर्स को भी बड़ी राहत देने की घोषणा की। 

जिन वस्तुओं की कीमत कम की गई है उनमें खाखरा और बिना ब्रांड वाले नमकीन पर GST की दर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई है। वहीं, जरी के जॉब वर्क पर GST को 12 से 5, आम पापड़ पर 12 से 5, सूत पर 18 से 12, ग्रेनाइट और मार्बल को छोड़कर अन्य स्टोन पर 28 से 18, पेपर वेस्ट पर 12 से 5 और प्लास्टिक वेस्ट पर 18 से 5 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं ज्यादा लेबर वाले सरकारी काम पर GST 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। ई-वेस्ट, स्टेशनरी सामानों, डीजल इंजन और पंप के पार्ट्स पर GST की दर 28 से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी गई है।

इसके अलावा GST काउंसिल की बैठक के बाद छोटे कारोबारियों और जूलर्स को राहत देते हुए सरकार ने डेढ़ करोड़ तक के टर्नओवर वाले कारोबारियों को हर महीने रिटर्न दाखिल करने से छूट दे दी है। अब कारोबारियों को 3 महीने पर रिटर्न दाखिल करना होगा। वहीं, रत्न और गहनों को GST नोटिफिकेशन के दायरे से बाहर कर दिया गया है और अब इसके लिए नया नोटिफिकेशन लाया जाएगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement