Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 4 अक्टूबर को शुरू हो जाएगी ग्रे-लाइन मेट्रो, हरदीप पुरी और केजरीवाल दिखाएंगे हरी झंडी

4 अक्टूबर को शुरू हो जाएगी ग्रे-लाइन मेट्रो, हरदीप पुरी और केजरीवाल दिखाएंगे हरी झंडी

द्वारका-नजफगढ़ मार्ग पर तीन स्टेशन हैं। द्वारका (जहां ब्लू लाइन भी है), नांगली और नजफगढ़। यह करीब 4.2 किलोमीटर लंबा है। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 30, 2019 16:49 IST
Grey Line Metro
Image Source : PTI ग्रे-लाइन मेट्रो

नई दिल्लीदिल्ली मेट्रो की करीब 4.2 किलोमीटर लंबी ग्रे लाइन पर 4 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और सीएम केजरीवाल मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन दोपहर सवा बारह बजे किया जाएगा, जिसके बाद शाम 5 बजे से मेट्रो की ग्रे-लाइन यात्रियों के लिए खोल दी जाएगी।

ग्रे लाइन मेट्रो नजफगढ़ को रैपिट ट्रांजिट नेटवर्क से जोड़ेगा। द्वारका-नजफगढ़ मार्ग पर तीन स्टेशन हैं। द्वारका (जहां ब्लू लाइन भी है), नांगली और नजफगढ़। इस मार्ग पर परिचालन शुरू होने के साथ ही दिल्ली मेट्रो का विस्तार 377 किलोमीटर और 274 स्टेशनों तक हो जाएगा। इसमें नोएडा-ग्रेटर नोएडा की एक्वा लाइन भी शामिल है। ग्रे लाइन सामान्य गेज है और इसकी लंबाई 4.295 किलोमीटर है। इसमें से 2.57 किलोमीटर एलिवेटेड और 1.5 किलोमीटर भूमिगत है।

Grey Line Metro

Image Source : PTI
A metro train halts at a station on Dwarka-Najafgarh Metro corridor (Grey Line), during a media preview, in New Delhi.

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement