नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की करीब 4.2 किलोमीटर लंबी ग्रे लाइन पर 4 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और सीएम केजरीवाल मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन दोपहर सवा बारह बजे किया जाएगा, जिसके बाद शाम 5 बजे से मेट्रो की ग्रे-लाइन यात्रियों के लिए खोल दी जाएगी।
ग्रे लाइन मेट्रो नजफगढ़ को रैपिट ट्रांजिट नेटवर्क से जोड़ेगा। द्वारका-नजफगढ़ मार्ग पर तीन स्टेशन हैं। द्वारका (जहां ब्लू लाइन भी है), नांगली और नजफगढ़। इस मार्ग पर परिचालन शुरू होने के साथ ही दिल्ली मेट्रो का विस्तार 377 किलोमीटर और 274 स्टेशनों तक हो जाएगा। इसमें नोएडा-ग्रेटर नोएडा की एक्वा लाइन भी शामिल है। ग्रे लाइन सामान्य गेज है और इसकी लंबाई 4.295 किलोमीटर है। इसमें से 2.57 किलोमीटर एलिवेटेड और 1.5 किलोमीटर भूमिगत है।