नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए उसपर ‘चुनिंदा लोगों को फायदा’ पहुंचाने के लिए HAL और ONGC जैसी सरकारी कंपनियों की संपत्ति ‘लूटने’ का आरोप लगाया। पटेल ने ट्वीट किया, ‘‘HAL 1,000 करोड़ रुपये उधार ले रही है, क्योंकि वो वेतन तक नहीं दे पा रही है।’’
मीडिया में आई एक खबर में दावा किया गया है कि रक्षा क्षेत्र की सरकारी कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटिड (HAL) वित्तीय संकट से जूझ रही है और अपने कर्मियों को तनख्वाह देने के लिए धन उधार लेने को मजबूर है। इसके बाद पटेल ने ट्वीट किया और मोदी सरकार पर हमला करते हुए ‘चुनिंदा लोगों को फायदा’ पहुंचाने के लिए HAL और ONGC जैसी सरकारी कंपनियों की संपत्ति ‘लूटने’ का आरोप लगाया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘ न सिर्फ HAL, बल्कि ONGC (ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन), LIC (जीवन बीमा निगम), HPCL (हिन्दुस्तान पेट्रोलियम निगम लिमिटिड), GSPC (गुजरात राज्य पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटिड) या कोई भी सार्वजनिक उपक्रम हो इस सरकार ने चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए उनकी संपत्ति लूटी है।’’
गौरतलब है कि कांग्रेस केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर राफेल विमान सौदे में HAL के बजाय अनिल अंबानी की कंपनी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा रही है। हालांकि, सरकार और अंबानी, दोनों ने ही इस आरोप से इनकार किया है।