Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पीओके में पाकिस्तान करवा रहा चुनाव, भारत भड़का

पीओके में पाकिस्तान करवा रहा चुनाव, भारत भड़का

नई दिल्ली: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के गिलगित और बालटिस्तान में आठ जून को पाकिस्तान द्वारा चुनाव कराने पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है । भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने

Agency
Updated on: June 03, 2015 8:54 IST
पीओके में पाकिस्तान...- India TV Hindi
पीओके में पाकिस्तान करवा रहा चुनाव, भारत भड़का

नई दिल्ली: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के गिलगित और बालटिस्तान में आठ जून को पाकिस्तान द्वारा चुनाव कराने पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है । भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने मंगलवार को कहा कि भारत के इन अभिन्न अंगों में पाकिस्तान ऐसा करके वहां अपने जबरन और अवैध कब्जे पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहा है।

विदेश मंत्रालय में आधिकारिक प्रवक्ता विकास स्वरूप ने क्षेत्र के लोगों को उनके राजनीतिक अधिकारों से वंचित रखने और उन इलाकों को अपने में मिलाने के पाकिस्तान के 'सतत प्रयासों' पर भी चिंता जताई। प्रवक्ता ने कहा, 'भारत का रुख स्पष्ट है। गिलगित और बालटिस्तान क्षेत्र सहित समूचा जम्मू-कश्मीर राज्य भारत का अभिन्न अंग है।'

उन्होंने कहा, 'गिलगित बालटिस्तान एम्पावरमेंट ऐंड सेल्फ गवर्नमेंट ऑर्डर' के तहत गिलगित और बालटिस्तान में आठ जून को हो रहा चुनाव पाकिस्तान द्वारा उनपर अपने जबरन और अवैध कब्जे को छद्म आवरण देने की कोशिश है।'

प्रवक्ता ने कहा है, 'क्षेत्र के लोगों को उनका राजनीतिक अधिकार दिए जाने से इनकार किए जाने और इन क्षेत्रों को कब्जाने की पाकिस्तान की कोशिशों से हम चिंतित हैं। पाकिस्तान के संघीय मंत्री का गिलगित और बालटिस्तान का गवर्नर भी होना अपनी कहानी आप कह रहा है।'

उन्होंने उल्लेख किया कि 'दुर्भाग्य से हालिया समय में क्षेत्र के लोगों को जातीय संघर्ष, आतंकवाद और पाकिस्तान की कब्जा करने वाली नीतियों के कारण आर्थिक दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा है।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement