नई दिल्ली। पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर जो हवाई हमले किए हैं उनको लेकर देश के विपक्षी दल सवाल उठा रहे हैं और हमले के बाद हुई आतंकियों की मौत के सबूत मांग रहे हैं। लेकिन क्या देश की जनता भी यही चाहती है?
एयर स्ट्राइक को लेकर उत्तर प्रदेश में India TV CNX द्वारा किए गए सर्वे में अधिकतर लोगों ने माना है कि सरकार को सबूत देने की जरूरत नहीं है, सर्वे में 56.91 प्रतिशत लोगों ने कहा कि सबूत देने की जरूरत नहीं जबकि 22 प्रतिशत ने सबूत दिए जाने की मांग का समर्थन किया, 21.09 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे इसके बारे में कुछ कह नहीं सकते।
एक अन्य सवाल में पूछा गया कि बालाकोट में भारत की गैर सैन्य कार्रवाई का श्रेय किसे दिया जाना चाहिए? इस सवाल के जवाब में 45.65 प्रतिशत ने एयरफोर्स या सेना को श्रेय दिया, 30.16 प्रतिशत ने मोदी सरकार और 15.49 प्रतिशत ने दोनों को श्रेय दिया। 8.70 प्रतिशत ने कहा कि इस बारे में कुछ कह नहीं सकते।