Saturday, January 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, मार्च 2019 से सभी राज्यों के लिए 24 घंटे बिजली देना होगा बाध्यकारी

मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, मार्च 2019 से सभी राज्यों के लिए 24 घंटे बिजली देना होगा बाध्यकारी

कोई भी बिजली वितरण कंपनी यदि तकनीकी अथवा अन्य किसी अत्यावश्यक कारण को छोड़कर बिना वजह कटौती करती है तो उसे हर्जाना भरना पड़ेगा...

Reported by: Bhasha
Updated : December 28, 2017 15:25 IST
electricity
electricity

नई दिल्ली: ग्रामीण विद्युतीकरण के कार्य की रफ्तार को संतोषजनक बताते हुए सरकार ने आज कहा कि देशभर में मार्च 2019 के बाद 24 घंटे बिजली देना सभी राज्यों के लिए बाध्यकारी होगा।

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने आज लोकसभा में प्रश्नकाल में कहा कि पिछले दिनों सभी राज्यों के ऊर्जा मंत्रियों की बैठक हुई। हमने तय किया कि मार्च 2019 के बाद सभी राज्यों के लिए 24 घंटे बिजली आपूर्ति करना बाध्यकारी होगा।

उन्होंने कहा कि हम इस प्रावधान को कानून में शामिल करेंगे और कोई भी बिजली वितरण कंपनी यदि तकनीकी अथवा अन्य किसी अत्यावश्यक कारण को छोड़कर बिना वजह कटौती करती है तो उसे हर्जाना भरना पड़ेगा।

सिंह ने भावना गवली के प्रश्न के उत्तर में कहा कि राज्यों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले तीन सालों 2014-15, 2015-16 और 2016-17 में 14528 गांवों में बिजली पहुंचाई गई है। उन्होंने कहा, ‘‘ग्रामीण विद्युतीकरण अच्छी तरह चल रहा है।’’

सिंह ने कहा कि बिजली में लॉस को कम करने के लिए प्रणाली को मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने दिसंबर 2018 तक बिजली लॉस को 15 प्रतिशत से कम करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रणाली को मजबूत करने के लिए हम राज्यों को 1,72,000 करोड़ रुपये दे रहे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement