Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सरकार 2 बीमा योजनाएं पेश करेगी

सरकार 2 बीमा योजनाएं पेश करेगी

चेन्नई:  भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि केंद्र सरकार मई या जून में दो बीमा योजनाएं शुरू कर सकती है। इन बीमा योजनाओं की घोषणा केंद्रीय

IANS
Updated on: April 21, 2015 13:18 IST
2 बीमा योजनाएं पेश...- India TV Hindi
2 बीमा योजनाएं पेश करेगी सरकार

चेन्नई:  भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि केंद्र सरकार मई या जून में दो बीमा योजनाएं शुरू कर सकती है। इन बीमा योजनाओं की घोषणा केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली करेंगे। उन्होंने कहा कि इरडा जल्द ही बीमाकर्ताओं और उनके प्रबंधन खर्चो द्वारा नियमन से बाहर आ जाएगा।

ये दो बीमा योजनाएं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (जीवन बीमा) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा) हैं, जो सरकार द्वारा सहायता प्राप्त कार्यक्रम नहीं हैं।

मद्रास प्रबंधन संघ (एमएमए) द्वारा सोमवार को यहां आयोजित एक समारोह में इरडा के सदस्य डी.डी.सिंह ने कहा, "ये दोनों योजनाएं मई या जून में आ सकती हैं। कुछ बैंकों ने इस संदर्भ में पहले से ही नामांकन पत्र संग्रहित करने शुरू कर दिए हैं।"

जीवन बीमा नीति के तहत, एक व्यक्ति को 330 रुपये के वार्षिक प्रीमियम के लिए 200,000 रुपये का बीमा मिलेगा।

व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा में आंशिक रूप से विकलांगों को 12 रुपये के वार्षिक प्रीमियम पर दुर्घटना मृत्यु और पूर्ण रूप से विकलांगता के लिए 200,000 रुपये और आंशिक रूप से विकलांगों के लिए 100,000 रुपये की बीमा सुरक्षा का प्रावधान है।

इरडा के नए नियमन से बाहर निकलने के मुद्दे पर सिंह ने आईएएनएस को बताया, "हम जल्द ही कमीशन के भुगतान और प्रबंधन के खर्चो पर नियमन से बाहर निकल जाएंगे।"

पुराने नियम में एजेंटों को भुगतान किए गए कमीशन और बीमा कंपनियों के प्रबंधन व्यय पर सीमा लगाई गई थी।

नए नियम में इरडा के पास इन सीमाओं को निर्धारित करने का अधिकार होगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement