Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सरकार ने सेना के लिए 1.85 लाख राइफलों की खरीद की प्रक्रिया को किया तेज

सरकार ने सेना के लिए 1.85 लाख राइफलों की खरीद की प्रक्रिया को किया तेज

सेना की ओर से स्वदेश निर्मित एक एसॉल्ट राइफल खारिज किए जाने के कुछ सप्ताह बाद सरकार ने पुरानी हो रही इंसास राइफलों को बदलने के लिए उच्च कैलिबर की 1.85 लाख राइफलों की खरीद की प्रक्रिया को तेज करने का निर्णय किया है।

Reported by: Bhasha
Published on: July 09, 2017 20:31 IST
Representative Image | PTI- India TV Hindi
Representative Image | PTI

नई दिल्ली: सेना की ओर से स्वदेश निर्मित एक एसॉल्ट राइफल खारिज किए जाने के कुछ सप्ताह बाद सरकार ने पुरानी हो रही इंसास राइफलों को बदलने के लिए उच्च कैलिबर की 1.85 लाख राइफलों की खरीद की प्रक्रिया को तेज करने का निर्णय किया है। सेना 7.62 गुणे 51 एमएम राइफलों की आपूर्त की प्रक्रिया में तेजी लाने पर जोर दे रही है। सेना ने विशेष रूप से कम से कम 65,000 राइफलों की तत्काल खरीद करने की मांग की है जिससे कि सीमाई क्षेत्रों और आतंकवाद निरोधक अभियानों में उसकी गोलीबारी की ताकत बढ़ सके।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि असाल्ट राइफलों के बारे में सूचना उपलब्ध कराने का अनुरोध किए जाने पर करीब 20 बंदूक निर्माताओं का जवाब आया है जिसमें से कई विदेशी कंपनियां हैं। गत महीने सेना ने सरकारी राइफल कारखाना, इच्छापुर की ओर से निर्मित 7.62 गुणे 51 एमएम राइफल को उसकी खराब गुणवात्ता और अप्रभावी गोलीबारी ताकत का हवाला देते हुए खारिज कर दिया था। सेना को असाल्ट राइफलों की तत्काल जरूरत है और राइफलों की निविदा अगले कुछ महीनों में पूरी होने की उम्मीद है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि राइफल कारखाने की ओर से निर्मित राइफल में कई खामियां थीं और सेना की ओर से राइफल इस्तेमाल किए जाने पर विचार के लिए मैगजीन को फिर से डिजाइन किए जाने की जरूरत थी। सेना ने गत महीने एक और स्वदेश निर्मित असाल्ट राइफल को मानक पूरी नहीं करने के चलते खारिज कर दिया था जिसे 5.56 एमएम एक्सकैलिबर राइफल कहा जाता है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement