Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सरकार ने सभी हवाई अड्डों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए अलर्ट जारी किया, खुफिया जानकारियों के बाद लिया गया निर्णय

सरकार ने सभी हवाई अड्डों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए अलर्ट जारी किया, खुफिया जानकारियों के बाद लिया गया निर्णय

सरकार ने देशभर में सभी हवाई अड्डों और एयरलाइनों के लिए शनिवार को ‘‘अलर्ट’’ जारी किया और उनसे ‘‘मौजूदा सुरक्षा उपायों को बढ़ाने’’ के लिए कहा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 02, 2019 18:09 IST
Government issues alert to enhance security at all airports
Government issues alert to enhance security at all airports
नयी दिल्ली: सरकार ने देशभर में सभी हवाई अड्डों और एयरलाइनों के लिए शनिवार को ‘‘अलर्ट’’ जारी किया और उनसे ‘‘मौजूदा सुरक्षा उपायों को बढ़ाने’’ के लिए कहा है। पुलवामा हमले और इसके बाद हुए घटनाक्रमों के मद्देनजर खुफिया जानकारियां मिलने पर सरकार ने सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ाने का अलर्ट जारी किया है। 
 
नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने अलर्ट जारी कर सभी राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, सभी एयरलाइनों और हवाई अड्डों पर सुरक्षा प्रभारियों और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिकारियों को सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा गया है। 
 
अलर्ट को लेकर जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘पुलवामा हमले और उसके बाद हुए घटनाक्रमों के पश्चात मिली खुफिया जानकारियों के मद्देनजर हवाई अड्डों, वायु सेना स्टेशनों, हेलीपैडों, विमानन प्रशिक्षण संस्थानों आदि जैसे सभी नागरिक उड्डयन प्रतिष्ठानों में किए जा रहे मौजूदा सुरक्षा उपायों को बढ़ाना अनिवार्य है ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे।’’ 
 
बीसीएएस ने एयरलाइंस और हवाई अड्डों को 20 विशिष्ट सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के लिए कहा है जो अगले आदेश तक जारी रहेंगे। इस अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘टर्मिनल इमारत के सामने कोई वाहन खड़ा 
नहीं किया जाना चाहिए और कार पार्किंग क्षेत्र में प्रवेश करने वाले वाहनों की व्यापक जांच की जाये।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement