Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘‘मैं कल्कि अवतार हूं, आफिस नहीं आ सकता हूं’’

सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘‘मैं कल्कि अवतार हूं, आफिस नहीं आ सकता हूं’’

मैं मार्च 2010 में कार्यालय में था तो मैने महसूस किया कि मैं कल्कि अवतार हूं । तब से मेरे पास दिव्य शक्तियां हैं। मेरी  तपस्या के कारण ही भारत में पिछले 19 साल से अच्छी बारिश हो रही है ।  ’’

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 18, 2018 20:36 IST
कल्कि भगवान विष्णु के...
Image Source : PTI कल्कि भगवान विष्णु के दसवें अतवार माने जाते हैं।

अहमदाबाद: गुजरात सरकार के एक अधिकारी ने दावा किया है कि वह भगवान विष्णु का दशम अवतार कल्कि है और वह कार्यालय नहीं आ सकता क्योंकि वह ‘‘ विश्व का अंत : करण ’’ बदलने के लिए ‘‘ तपस्या ’’ कर रहा है। सरदार सरोवर पुनर्वास एजेंसी के अधीक्षण अभियंता रमेश चंद्र फेफर ने कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि उसकी तपस्या को धन्यवाद , कि देश में अच्छी बारिश हो रही है। फेफर को जारी नोटिस और उसका विचित्र जवाब वायरल हो चुका है। राजकोट स्थित आवास पर आज मीडिया से फेफर ने कहा , ‘‘ आप विश्वास नहीं करेंगे लेकिन मैं वस्तुत : भगवान विष्णु का दशम अवतार हूं और आने वाले दिनों में मैं इसे साबित कर दूंगा। मैं मार्च 2010 में कार्यालय में था तो मैने महसूस किया कि मैं कल्कि अवतार हूं । तब से मेरे पास दिव्य शक्तियां हैं। ’’

 
तीन दिन पहले ऐजेंसी की तरफ से जारी कारण बताओ नोटिस के जवाब में उम्र के पांचवे दशक में पहुंच चुके फेफर ने कहा कि वह कार्यालय नहीं आ सकता है क्योंकि वह तपस्या में लीन है। दो पृष्ठ के जवाब में अधिकारी ने कहा है , ‘‘ मैं उम्र के पांचवे दशक में प्रवेश करने के साथ ही वैश्विक अंत : करण के बदलाव के लिए अपने घर में तपस्या कर रहा हूं । मैं आफिस में बैठ कर इस तरह की तपस्या नहीं कर सकता हूं। ’’ अधिकारी ने दावा कि कि उसकी तपस्या के कारण ही भारत में पिछले 19 साल से अच्छी बारिश हो रही है । 

रमेश चंद्र ने कहा कि अब यह सरदार सरोवर पुनर्वास एजेंसी को तय करना चाहिए कि एजेंसी के लिए मुझे आफिस में बैठा कर समय पास करवाना महत्वपूर्ण है कि देश को सूखे से बचाने के लिए कुछ ठोस काम करना ।अधिकारी ने दावा किया , ‘‘ क्योंकि मैं कल्कि अवतार हूं इसलिए भारत में अच्छी बारिश हो रही है । ’’ नोटिस के अनुसार फेफर पिछले आठ महीने में वडोदरा स्थित अपने आफिस में केवल 16 दिन उपस्थित रहे हैं । सरदार सरोवर परियोजना से प्रभावित लोगों के पुनर्वास का काम सरदार सरोवर पुनर्वासवत एजेंसी देख रही है । 
 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement