Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गोरखपुर: बीआरडी अस्पताल में 48 घंटे में 42 बच्चों की मौत, इस महीने हुई 290 मौतें

गोरखपुर: बीआरडी अस्पताल में 48 घंटे में 42 बच्चों की मौत, इस महीने हुई 290 मौतें

अस्पताल प्रशासन के मुताबिक उन बच्चों की मौत हुई है जो बेहद क्रिटिकल हालत में हैं जोकि आधे या एक घंटे ही सरवाइव कर पाते हैं। दरअसल गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आसपास के इलाकों के लोग अपने बच्चों की हालत ज्यादा गंभीर होने के बाद ही मेडिकल कॉलेज ल

Edited by: India TV News Desk
Published : August 30, 2017 13:48 IST
Gorakhpur-hospital
Gorakhpur-hospital

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित बाबा राघवदास मेडिकल कालेज (बीआडी) में बच्चों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। तीन दिन में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 61 बच्चों की मौत हो गई जिसमें सात बच्चों की मौत इंसेफ्लाइटिस की वजह से हुई है। अकेले एनआईसीयू में 26 नवजात बच्चों की जान गई है। इस महीने अब तक 290 बच्चों की मौत हो चुकी है।  आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पिछले रविवार और सोमवार को नवजात सघन चिकित्सा कक्ष एनआईसीयू में 26 तथा इंसेफेलाइटिस वार्ड में 11 समेत कुल 37 बच्चों की मृत्यु हुई है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर पी. के. सिंह ने बताया कि इस वर्ष अब तक इंसेफेलाइटिस, एनआईसीयू तथा सामान्य चिल्ड्रेन वार्ड में कुल 1250 बच्चों की मौत हो चुकी है। ये भी पढ़ें: बड़ा खुलासा: राम रहीम का अदालत से ही भागने का प्लान था, कमांडो के साथ फरार होना चाहता था

इस माह 28 अगस्त तक एनआईसीयू में 213 और इंसेफेलाइटिस वार्ड में 77 समेत कुल 290 बच्चे मरे हैं। सिंह का कहना है कि एनआईसीयू में ज्यादा गंभीर हालत वाले बच्चे, जिनमें समय से पहले जन्मे, कम वजन वाले, पीलिया, निमोनिया और संक्रामक बीमारियों से ग्रस्त बच्चे इलाज के लिए आते हैं, जबकि इंसेफलाइटिस से पीड़ित बच्चे भी ऐन वक्त पर इसी अस्पताल में गंभीर स्थिति में पहुचते हैं। उन्होंने कहा कि अगर बच्चे समय से इलाज के लिए आयें तो बड़ी संख्या में नवजात बच्चों की मौत रोकी जा सकती है।

अपर स्वास्थ्य निदेशक कार्यालय से प्राप्त आंकड़े बताते हैं इस वर्ष जनवरी में एनआईसीयू में 143 और इंसेफेलाइटिस वार्ड में नौ बच्चों की मृत्यु हुई। इसी प्रकार फरवरी में क्रमशः: 117 तथा पांच, मार्च में 141 तथा 18, अप्रैल में 114 तथा नौ, मई में 127 तथा 12, जून में 125 तथा 12, जुलाई में 95 एवं 33 और अगस्त माह में 28 तारीख तक 213 तथा 77 बच्चों की मौत हुई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement