नई दिल्ली : एक सर्वे में गूगल को देश में सबसे आकषर्क नियोक्ता कंपनी के रूप में प्रथम स्थान पर रखा गया है, जबकि गूगल के बाद सोनी सबसे आकषर्क नियोक्ता कंपनी के रूप में उभरी।
प्रमुख मानव संसाधन परामर्शक फर्म रेंडस्टेड ने अपने अध्ययन में यह निष्कर्ष निकाला है। फर्म ने इस लिहाज से अपनी सूची में लगातार चार साल से पहले नंबर पर रही माइक्रोसॉफ्ट इंडिया को इस साल ‘हॉल ऑफ फेम’ श्रेणी में रखा है।
अध्ययन में क्षेत्रवार विशेष पहचान अवॉर्ड टाटा स्टील को विनिर्माण, पी एंड जी को एफएमसीजी व होंडा इंडिया को आटोमोबाइल खंड के लिए दिया गया है।
सर्वे के अनुसार, देश की कुछ अन्य सबसे आकषर्क कंपनियों में काग्नीजेंट टेक्नोलाजी सर्विसेज, हेवलेट पैकर्ड, एचपीसीएल, आईबीएम, इन्फोसिस, एलएंडटी, ओएनजीसी, सैमसंग, एसबीआई, ताज ग्रुप ऑफ होटल्स, टीसीएस, टाटा मोटर्स, टोयोटा व विप्रो कंपनियां शामिल है।
रेंडस्टेड इंडिया के सीईओ मूर्ति के उप्पालुरि ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था व रोजगार बाजार जोर पकड़ रहा है, जिससे कंपनियों पर श्रेष्ठ प्रतिभाओं को अपने यहां बनाए रखने का दबाव है।