नई दिल्ली. देश में पहली बार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण को 3 लाख से ज्यादा मरीज मात देने में सफल रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देश में 3 लाख 732 करोना मरीज इस बीमारी से उभरे हैं, जबकि एकबार इस अविध में नए मामलों की संख्या एकबार फिर से साढ़े 3 लाख से ज्यादा रही है। देश में पिछले 24 घंटों में 3 लाख 68 हजार 147 नए मरीज मिले है जबकि 3417 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ताजा आंकड़े घोषित किए जाने के बाद देश में अबतक सामने आए कोरोना के कुल मामले बढ़कर 2 करोड़ के करीब पहुंच गए हैं।
देश में पिछले साल कोरोना की शुरुआत के बाद से अबतक कोरोना के कुल 1 करोड़ 99 लाख 25 हजार 604 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 1 करोड़ 62 लाख 93 हजार 3 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं। वहीं इस बीमारी की वजह से अबतक 2 लाख 18 हजार 959 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 34 लाख 13 हजार 642 है। बात अगर वैक्सीनेशन की करें तो अबतक कोरोना वैक्सीन की 15 करोड़ 71 लाख 98 हजार 207 डोज लगाई जा चुकी हैं।