Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. खुशखबरी! इन स्पेशल ट्रेनों में अब रिजर्वेशन मिलने में नहीं होगी परेशानी, रेलवे ने किया ये इंतजाम

खुशखबरी! इन स्पेशल ट्रेनों में अब रिजर्वेशन मिलने में नहीं होगी परेशानी, रेलवे ने किया ये इंतजाम

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने 8 स्पेशल ट्रेनों में डिब्बे बढाने का ऐलान किया है। इससे यात्रियों को रिजर्वेशन मिलने में काफी सहूलियत होगी। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 25, 2021 11:40 IST
खुशखबरी! इन स्पेशल...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV खुशखबरी! इन स्पेशल ट्रेनों में अब रिजर्वेशन मिलने में नहीं होगी परेशानी, रेलवे ने किया ये इंतजाम

नई दिल्ली: यात्रियों की बढ़ती भीड़ और उनकी सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने 8 स्पेशल ट्रेनों में डिब्बे बढाने का ऐलान किया है। इससे यात्रियों को सफर में काफी सहूलियत होगी। उत्तर-पश्चिमी रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुल 8 स्पेशल ट्रेनों में डिब्बों को बढ़ाने का फैसला किया है और इस संबंध में विस्तार से सूचना प्रकाशित की है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने बीकानेर कोलकाता स्पेशल, बाड़मेर- ऋषिकेश स्पेशल, अजमेर-बांद्रा टर्मिनस, उदयपुर सिटी-योगनगरी ऋषिकेश समेत इन ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाने का ऐलान किया है।

 पढ़ें:- भारत-बांग्लादेश: न्यू जलपाईगुड़ी और ढाका के बीच चलेगी नई ट्रेन, 26 मार्च से होगी शुरू

इन ट्रेनों में  डिब्बे बढ़ाए गए

  1. ट्रेन संख्या 02495/02496 बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर स्पेशल  में बीकानेर से दिनांक 25.02.21 से और वापसी में कोलकाता से दिनांक 26.02.21 को स्लीपर के डिब्बे बढ़ाए जा रहे हैं।
  2. ट्रेन संख्या 04888/04887 बाडमेर-ऋषिकेश-बाडमेर स्पेशल में बाडमेर से दिनांक 26.02.21 और ऋषिकेश से दिनांक 27.02.21 को स्लीपर के डिब्बे बढ़ाए जा रहे हैं।
  3. ट्रेन संख्या 04817/04818 भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी स्पेशल में भगत की कोठी से दिनांक 25.02.21 और दादर से दिनांक 26.02.21 को स्लीपर के डिब्बे बढ़ाए जा रहे हैं।
  4. ट्रेन संख्या 02996/02995 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल में अजमेर से दिनांक 25.02.21 और बांद्रा टर्मिनस से दिनांक 26.02.21 को स्लीपर के डिब्बे बढ़ाए जा रहे हैं।
  5. ट्रेन संख्या 04806/04805 बाडमेर-यशवंतपुर-बाडमेर स्पेशल में बाडमेर से दिनांक 25.02.21 और यशवंतपुर से दिनांक 01.03.21 से थर्ड एसी के डिब्बे बढ़ाए जा रहे हैं।
  6. ट्रेन संख्या 09609/09610 उदयपुर सिटी-योगनगरी ऋषिकेश-उदयपुर सिटी स्पेशल में उदयपुर सिटी से दिनांक 25.02.21 और योगनगरी ऋषिकेश से दिनांक 26.02.21 से स्लीपर के डिब्बे बढ़ाए जा रहे हैं।
  7. ट्रेन संख्या 02990/02989 अजमेर-दादर-अजमेर स्पेशल में अजमेर से दिनांक 26.02.21 और दादर से दिनांक 27.02.21 से स्लीपर के डिब्बे बढ़ाए जा रहे हैं।
  8. ट्रेन संख्या 02991/02992 उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी स्पेशल में 24.02.21 से स्लीपर के डिब्बे बढ़ाए गए हैं।

आपको बता दें कि ऊपर की सभी ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने एक-एक डिब्बे बढ़ाए हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement