Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. खुशखबरी! कम किराये में आरामदायक सफर, रेलवे ने तैयार किए आधुनिक थ्री-टियर AC डिब्बे, जानिए क्या है खासियतें

खुशखबरी! कम किराये में आरामदायक सफर, रेलवे ने तैयार किए आधुनिक थ्री-टियर AC डिब्बे, जानिए क्या है खासियतें

यात्रियों को जल्द ही रेलवे (Indian Railway) की तरफ से एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। इस सौगात के तहत यात्रियों को कम किराये में बेहद आरामदायक सफर की सुविधा मिलेगी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 11, 2021 9:50 IST
खुशखबरी! कम किराये में आरामदायक सफर, रेलवे ने तैयार किए आधुनिक थ्री-टियर AC डिब्बे, जानिए क्या है खा- India TV Hindi
Image Source : PTI खुशखबरी! कम किराये में आरामदायक सफर, रेलवे ने तैयार किए आधुनिक थ्री-टियर AC डिब्बे, जानिए क्या है खासियतें

नई दिल्ली: यात्रियों को जल्द ही रेलवे (Indian Railway) की तरफ से एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। इस सौगात के तहत यात्रियों को कम किराये में बेहद आरामदायक सफर की सुविधा मिलेगी। जी हां, रेलवे ने बुधवार को पहला वातानूकूलित (एसी) थ्री-टियर किफायती श्रेणी (इकोनॉमी क्लास) सामने लेकर आया जिसे रेल मंत्रालय ने ‘दुनिया का सबसे सस्ता और सबसे बेहतरीन एसी यात्रा' करार दिया है।

पढें:- गुड न्यूज: अब स्पेशल ट्रेन में बर्थ मिलने में होगी आसानी, रेलवे ने बढ़ाई डिब्बों की संख्या

खुशखबरी! कम किराये में आरामदायक सफर, रेलवे ने तैयार किए आधुनिक थ्री-टियर AC डिब्बे, जानिए क्या है खा

Image Source : PTI
खुशखबरी! कम किराये में आरामदायक सफर, रेलवे ने तैयार किए आधुनिक थ्री-टियर AC डिब्बे, जानिए क्या है खासियतें

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ये डिब्बे मौजूदा एसी थ्री-टियर और स्लीपर डिब्बों के बीच की श्रेणी के होंगे। डिब्बों के इस डिजाइन को रेल कोच फैक्टरी (आरसीएफ) कपूरथला ने आगामी परीक्षण के लिए लखनऊ के अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन के पास भेजा है। यहां से इजाजत मिलने और कुछ प्रक्रियाओं के पूरी करने के बाद इसे डिब्बे को ट्रेनों में इस्तेमाल किया जाएगा।

खुशखबरी! कम किराये में आरामदायक सफर, रेलवे ने तैयार किए आधुनिक थ्री-टियर AC डिब्बे

Image Source : PTI
खुशखबरी! कम किराये में आरामदायक सफर, रेलवे ने तैयार किए आधुनिक थ्री-टियर AC डिब्बे

पढें- खुशखबरी! इस रूट पर अब बढ़ जाएगी ट्रेनों की रफ्तार, सफर होगा और आसान

इस कोच की परिकल्पना रेल कोच फैक्टरी (आरसीएफ) कपूरथला ने तैयार की और इसके डिजाइन पर अक्टूबर 2020 से लगातार काम हुआ। इस नए कोच की खासियत ये है कि इसमें में  पहले से ज्यादा यात्री सफर कर सकते हैं। इस कोच में बर्थ की संख्या बढ़ाकर 72 से 83 की गई है। 

मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि इस डिब्बे के डिजाइन में कई नए बदलाव किए गए हैं।  हर डिब्बे में दिव्यांग लोगों की सुगमता के हिसाब से शौचालय का दरवाजा तैयार किया गया है। डिजाइन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई तरह के सुधार किए गए हैं।

खुशखबरी! कम किराये में आरामदायक सफर, रेलवे ने तैयार किए आधुनिक थ्री-टियर AC डिब्बे

Image Source : PTI
खुशखबरी! कम किराये में आरामदायक सफर, रेलवे ने तैयार किए आधुनिक थ्री-टियर AC डिब्बे

पढेंअच्छी खबर: यात्रियों के लिए रेलवे का नया गिफ्ट, रोजाना दौड़ेगी यह स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग और स्टॉपेज

इस डिब्बे में पहले की तुलना में अब हर बर्थ पर एसी ‘डक्ट’ लगा रहेगा, जहां से ठंडी हवा आती है। वहीं इन कोचों में प्रत्येक बर्थ पर 'निजी' लाइट लगाई गई है, जिससे यात्री अब आराम से पढ़ सकते हैं और मोबाइल चार्जिंग प्वांइट भी प्रत्येक बर्थ पर दी गई है।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement