Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गुड न्यूज! पश्चिम रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, पांच राज्यों के लोगों को मिलेगी यात्रा में सहूलियत

गुड न्यूज! पश्चिम रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, पांच राज्यों के लोगों को मिलेगी यात्रा में सहूलियत

Railway News: इन ट्रेनों के चलने से गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश के यात्रियों का फायदा होगा। यात्रा से पहले यात्रियों को रिजर्वेशन करवाना होगा, सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही इन ट्रेनों में चढ़ने की अनुमति दी जाएगी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 01, 2021 11:27 IST
good news indian railway bhuj bareilly special train train time stopppage details गुड न्यूज! पश्चिम
Image Source : MINISTRY OF RAILWAY (TWITTER) गुड न्यूज! पश्चिम रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, पांच राज्यों के लोगों को मिलेगी यात्रा में सहूलियत

अहमदाबाद. पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। डीआरएम अहमदाबाद ने ट्टवीट कर ये जानकारी दी। पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए और यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए गुजरात के भुज और उत्तर प्रदेश के बरेली के बीच 2 जोड़ी एक्ट्रा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों के चलने से गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश के यात्रियों का फायदा होगा। यात्रा से पहले यात्रियों को रिजर्वेशन करवाना होगा, सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही इन ट्रेनों में चढ़ने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा यात्रियों को कोवि--19 प्रोटोकाल का पालन करना ही होगी। आइए आपको बतातें हैं पश्चिम रेलवे द्वारा किन ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया गया है।

पढ़ें- Miss India Delhi 2019 मानसी सहगल ने थामा AAP का दामन

पढ़ें- कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने नर्स से कही ये बात

  1. 04322 भुज से बरेली स्पेशल (हफ्ते में चार दिन)- ये स्पेशल ट्रेन 1 मार्च से सोमवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को शाम 18.05 बजे भुज से चलेगी और अगले दिन 20.35 बजे बरेली पहुंचेगी। ये ट्रेन अंजार, आदिपुर, गांधीधाम, भचाऊ, बीजी, सामाख्याली, सांतलपुर, राधनपुर, दियोदर, भीलडी, डीसा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, मदार, किशनगढ़, नरेना, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर, गैटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, पटौदी रोड़, गढ़ी हरसरु, गुड़गांव, पालम, दिल्ली कैंट, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली, गाजियाबाद, पिलखुआ, हापुड़, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और मिलक रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। 
  2. 04321 बरेली से भुज स्पेशल (हफ्ते में चार दिन)- ये स्पेशल ट्रेन 1 मार्च से हर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह 6.35 बजे बरेली से चलेगी और अगले दिन सुबह के 8.50 बजे भुज पहुंचेगी। इस ट्रेन को अपने रूट पर मिलक, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला, हापुड़, पिलखुआ, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली कैंट, पालम, गुड़गांव, गढ़ी हरसरु, पटौदी रोड़, रेवाड़ी, खैरथल, अलवर, मालाखेड़ा, राजगढ़, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर, जयपुर, फुलेरा, नरेना, किशनगढ़, मदार, अजमेर, ब्यावर, मारवाड़, फालना, आबू रोड, पालनपुर, डीसा, भीलडी, दियोदर, राधनपुर, सांतलपुर, सामाख्याली, बीजी, भचाऊ, गांधीधाम, आदिपुर और अंजार रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गए हैं।
  3. 04312 भुज से बरेली स्पेशल (हफ्ते में 3 दिन)- ये ट्रेन 2 मार्च से हर मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को दोपहर में 15.50 बजे चलेगी और अगले दिन 20.35 बजे बरेली पहुंचेगी। अपने रूट पर ये ट्रेन अंजार, आदिपुर, गांधीधाम, भचाऊ, बीजी, सामाख्याली, हलवद, ध्रांगध्रा, वीरमगाम, चांदलोडिया, मेहसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, सोजत रोड, ब्यावर, अजमेर, मदार, किशनगढ़, नरेना, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, गैटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गढ़ी हरसरु, गुड़गांव, पालम, दिल्ली कैंट, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली, गाजियाबाद, पिलखुआ, हापुड़, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और मिलक रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। 
  4. 043211 बरेली से भुज स्पेशल (हफ्ते में 3 दिन)-  बरेली से इस स्पेशल ट्रेन की शुरुआत 2 मार्च से होगी। ये ट्रेन हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह के 6.35 बजे बरेली से चलेगी और अगले दिन सुबह के 11.00 बजे भुज पहुंचेगी। अपने रूट पर इस ट्रेन को मिलक, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला, हापुड़, पिलखुआ, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली कैंट, पालम, गुड़गांव, गढ़ी हरसरु, पटौदी रोड़, रेवाड़ी, खैरथल, अलवर,राजगढ़, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, फुलेरा, नरेना, किशनगढ़, मदार, अजमेर, ब्यावर, सोजत रोड, मारवाड़, फालना, आबू रोड, पालनपुर, मेहसाणा, चांदलोडिया, वीरमगाम, ध्रांगध्रा, हलवद, सामाख्याली, बीजी, भचाऊ, गांधीधाम, आदिपुर और अंजार रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गए हैं।
  5. नोट- 04312 गैटोर जगतपुर रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त हॉल्ट करेगी और गाड़ी संख्या 04311 मालाखेड़ा स्टेशन पर अतिरिक्त हॉल्ट करेगी। इसके अलावा 04312 औप 04311 मार्च महीने की 30 और 31 तारीख तक हलवद रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेंगी।

पढ़ें- अलीगढ़ में लड़की की संदिग्ध हालात में मौत, नाराज ग्रामीणों ने किया पुलिस पर पथराव
पढ़ें- पति ने दी बीबी-बच्चे को मारने की सुपारी, मासूम को मां की गोद में देख पसीजा कॉंट्रेक्ट किलर का कलेजा, फिर...

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement