Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मध्‍य प्रदेश के छिंदवाड़ा से कांग्रेस के लिए अच्‍छी खबर, पिता-पुत्र कमलनाथ, नकुलनाथ चल रहे हैं आगे

मध्‍य प्रदेश के छिंदवाड़ा से कांग्रेस के लिए अच्‍छी खबर, पिता-पुत्र कमलनाथ, नकुलनाथ चल रहे हैं आगे

छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ दूसरा चक्र पूरा होने पर भाजपा उम्मीदवार नाथन शाह से 5000 हजार वोटों की बढ़त बनाए हुए थे

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 23, 2019 10:47 IST
Good news for Congress from Chhindwara in Madhya Pradesh
Good news for Congress from Chhindwara in Madhya Pradesh

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र और विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के लिए अच्छी खबर आ रही है। संसदीय क्षेत्र से जहां नकुलनाथ आगे चल रहे हैं, वहीं विधानसभा उप-चुनाव में मुख्यमंत्री कमलनाथ बढ़त बनाए हुए हैं।

राज्य के 29 ससंदीय क्षेत्रों में सुबह आठ बजे डाक मतपत्रों से मतगणना का दौर शुरू हुआ है। शुरुआती जो रुझान आ रहे हैं, उसके अनुसार कांग्रेस के सभी दिग्गज दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, मीनाक्षी नटराजन आदि पीछे चल रहे हैं। एक अच्छी खबर सिर्फ छिंदवाड़ा से कांग्रेस के लिए आ रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ दूसरा चक्र पूरा होने पर भाजपा उम्मीदवार नाथन शाह से 5000 हजार वोटों की बढ़त बनाए हुए थे, वहीं विधानसभा के उपचुनाव में मुख्यमंत्री कमलनाथ भाजपा उम्मीदवार विवेक साहू से 8000 वोटों से आगे चल रहे थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement