Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus से जुड़ी अच्छी खबर! महज 13 दिन में 10 लाख मरीज हुए ठीक

Coronavirus से जुड़ी अच्छी खबर! महज 13 दिन में 10 लाख मरीज हुए ठीक

हेल्थ मिनिस्ट्री के सचिव राजेस भूषण ने मंगलवार को बताया कि कोरोना वायरस को मात देने वाले मरीजों की संख्या 1 लाख से 10 लाख तक पहुंचने में 57 दिन लगे थे, लेकिन कोरोना से संक्रमित पिछले 10 लाख मरीज महज 13 दिन में ठीक हुए हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 27, 2020 16:58 IST
good news coronavirus latest 10 lakh recoveries achieved in 13 days  । Coronavirus से जुड़ी अच्छी खब
Image Source : PTI (FILE) Coronavirus से जुड़ी अच्छी खबर! महज 13 दिन में 10 लाख मरीज हुए ठीक

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ पिछले कुछ दिनों से गिरता नजर आ रहा है। कोरोना वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा भी हो रहा है। हेल्थ मिनिस्ट्री के सचिव राजेस भूषण ने मंगलवार को बताया कि कोरोना वायरस को मात देने वाले मरीजों की संख्या 1 लाख से 10 लाख तक पहुंचने में 57 दिन लगे थे, लेकिन कोरोना से संक्रमित पिछले 10 लाख मरीज महज 13 दिन में ठीक हुए हैं, जो कि एक संतोषजनक संकेत है।

उन्होंने बताया कि त्योहारी सीजन में केरल, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है जबकि 58 फीसदी मौतों के मामले महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाला, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक से पिछले 24 घंटों में सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि 78 फीसदी एक्टिव केस 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं। इनमें महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तमिल नाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना शामिल हैं।

पढ़ें- 30 नवंबर तक जारी रहेंगी Re-opening guidelines, जानिए किन गतिविधियों की है अनुमति

राजेश भूषण ने बताया कि देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों का रिकवरी रेट बढ़कर 90.62 फीसदी हो गया है। इसके अलावा कोरोना की वजह से होने वाली मौतों की संख्या में भी पिछले 5 हफ्तों से लगातार गिरावट जारी है। आपको बता दें कि मंगलवार को देश में तीन महीने बाद पहली बार एक दिन में कोविड-19 के नए मामले 40 हजार से कम सामने आए हैं। वहीं इस दौरान मृतक संख्या भी 500 से कम रही। कोविड-19 के 36,470 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 79,46,429 हो गए। वहीं 488 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,19,502 हो गई। देश में अभी 6,25,857 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है और 72,01,070 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

पढ़ें- अब यहां लगेगा lockdown, 3 नवंबर सुबह 4.30 बजे तक पाबंदी

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement