Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हैदराबाद में CAA के समर्थन में रैली के दौरान ‘गोली मारो...’’ के नारे लगे

हैदराबाद में CAA के समर्थन में रैली के दौरान ‘गोली मारो...’’ के नारे लगे

एक स्थानीय संगठन द्वारा संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के समर्थन में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत निकाली गई रैली के दौरान कुछ लोगों ने ‘‘गद्दारों को गोली मारो’’ के नारे लगाए गए।

Reported by: Bhasha
Published on: February 03, 2020 17:06 IST
Representational pic- India TV Hindi
Representational pic

हैदराबाद: एक स्थानीय संगठन द्वारा संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के समर्थन में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत निकाली गई रैली के दौरान कुछ लोगों ने ‘‘गद्दारों को गोली मारो’’ के नारे लगाए गए। अखंड भारत संघर्ष समिति (एबीएसएस) द्वारा रविवार शाम सीएए के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम के अंत में एक वक्ता द्वारा कथित तौर पर इसी तरह की नारेबाजी के बाद सिटी पुलिस ने जांच शुरू की है।

वेब आधारित कुछ स्थानीय चैनलों ने एक वीडियो क्लिप चलाई है जिसमें भागीदारों का एक समूह आयोजन स्थल पर जाते समय ‘‘देश के गद्दारों को गोली मारो...को’’ के नारे लगा रहा था। उन्होंने ‘भारत माता की जय’ और ‘हम चाहते हैं सीएए’ के नारे भी लगाए।

अधिकारी ने बताया, ‘‘हम कार्यक्रम के अंत में नारेबाजी के संबंध में कानूनी राय ले रहे हैं। सारे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी हुई है। हमने फुटेज जमा किए हैं और इस संबंध में कानूनी राय ले रहे हैं कि क्या नारेबाजी से किसी तरह का उल्लंघन हुआ या नहीं।’’ कार्यक्रम के एक आयोजक ने नारेबाजी का बचाव करते हुए कहा कि वक्ता ने किसी समूह या धर्म का जिक्र नहीं किया बल्कि ‘‘गद्दारों को गोली मारने’’ की बात कही। भाजपा के तेलंगाना प्रमुख के लक्ष्मण और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं ने भी बैठक को संबोधित किया।

Latest India News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement