Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गोवा के शराब कारोबारियों को बिक्री में 70 फीसदी गिरावट की आशंका

गोवा के शराब कारोबारियों को बिक्री में 70 फीसदी गिरावट की आशंका

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ऑरेंज और ग्रीन जोन में शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। लेकिन गोवा में शराब के खुदरा विक्रेता बिक्री में लगभग 70 फीसदी गिरावट को लेकर आशंकित हैं।

Reported by: Bhasha
Updated : May 02, 2020 16:20 IST
Goa's liquor traders and shops
Liquor Shops

पणजी: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ऑरेंज और ग्रीन जोन में शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। लेकिन गोवा में शराब के खुदरा विक्रेता बिक्री में लगभग 70 फीसदी गिरावट को लेकर आशंकित हैं। गोवा शराब व्यापारी संघ के अध्यक्ष दत्तप्रसाद नाईक के अनुसार, राज्य में शराब की दुकानों के खुलने के साथ ही पर्यटन शुरू नहीं होने के कारण बिक्री में 70 प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है।

नाईक ने कहा, "पर्यटकों की अनुपस्थिति के कारण, शराब की दुकानें जब फिर से खुलेंगी तो बिक्री में 70 प्रतिशत की गिरावट देखी जा सकती है।" पिछली बार 70 लाख से अधिक पर्यटकों ने गोवा का दौरा किया था, जो राज्य की आबादी से चार गुना से भी अधिक है। गोवा में शराब का उत्पादन नहीं होता है और इसका अधिकांश भाग उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से आयात किया जाता है।

नाईक ने कहा, "अगर इन राज्यों से शराब का आयात पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं होता, तो गोवा में शराब भट्टियों द्वारा कम मात्रा में शराब का उत्पादन होगा।" उन्होंने कहा, "हम एमएचए के मानदंडों में छूट के साथ शराब बिक्री का स्वागत करते हैं। हम सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई के साथ पालन करेंगे।"

गोवा में दोनों जिलों को केंद्र सरकार द्वारा ग्रीन जोन घोषित किया गया है। राज्य में कोरोनावायरस का एक भी मामला नहीं है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement