नई दिल्ली। गोवा के अपशिष्ट प्रबंधन मंत्री माइकल लोबो ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार राज्य को 2022 तक कचरा मुक्त बनाएगी। लोबो ने यहां मापुसा शहर में गोवा मुक्ति दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि कचरे का निपटान राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने कहा, "सरकार गोवा को 2022 तक कचरा मुक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है। इसके तहत प्रभावी तरीके से कचरे को इकट्ठा कर उसका निपटान सुनिश्चित किया जाएगा।" राज्य सरकार गोवा को कचरा मुक्त राज्य बनाने के लिए कई समय सीमाएं तय कर चुकी है, लेकिन उनके भीतर इस काम को पूरा करने में विफल रही है।