Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गोवा के तटों पर अलर्ट जारी, मछली पकड़नेवाली नाव से आ सकते हैं आतंकवादी

गोवा के तटों पर अलर्ट जारी, मछली पकड़नेवाली नाव से आ सकते हैं आतंकवादी

आतंकवादियों के मछली पकड़ने वाली नौका से पहुंचने की आशंका के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद गोवा में बीच शैक मालिकों और एक लाईफगार्ड सेवा संचालक को चौकन्ना रहने को कहा गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 07, 2018 21:06 IST
Goa beach
Goa beach

पणजी: आतंकवादियों के मछली पकड़ने वाली नौका से पहुंचने की आशंका के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद गोवा में बीच शैक मालिकों और एक लाईफगार्ड सेवा संचालक को चौकन्ना रहने को कहा गया है। नौका मालिक भी किसी भी आतंकवादी हमले को टालने के लिए दिन - रात कड़ी नजर बनाये हुए हैं। पोर्ट्स मामलों के मंत्री जयेश सालगांवकर ने कल रात भाषा से कहा था, ‘‘भारत की मछली पकड़ने वाली एक नौका को पाकिस्तान ने जब्त कर लिया था लेकिन उसे अब छोड़ दिया गया है। अब खुफिया सूचना है कि वापसी के दौरान इस नौका पर आतंकवादी हो सकते हैं।’’ राज्य के पर्यटन विभाग ने एकमात्र लाईफगार्ड सेवा संचालक तथा शैक मालिकों को अतिरिक्त चौकस रहने तथा तट पर किसी भी संदिग्ध हरकत पर पैनी नजर रखने को कहा है। 

आतंकवादियों के मछली पकड़ने वाली नौका से आने की आशंका के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद गोवा सरकार ने राज्य के तटीय क्षेत्र में कार्यरत नौकाओं और कैसिनों को अलर्ट जारी किया। ऑल गोवा बार्ज ( नौका ) ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रेमंड डीएसए ने कहा, ‘‘हमारी आज सुबह बार्ज मालिकों की विशेष बैठक हुई जहां उन्हें उन सुरक्षा उपायों के बारे में बताया गया जो किसी भी आतंकी हमले को टालने के लिए किया जाना जरुरी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमने हर बार्ज से रात - दिन कड़ी चौकसी रखने का फैसला किया है।’’ 

पर्यटन निदेशक मेनिनो डिसूजा ने कहा, ‘‘कल शाम जैसे ही हमें कैप्टन ऑफ पोर्ट्स से खुफिया सूचना मिली, विभाग ने तत्काल लाईफगार्ड सेवा संचालक और शैक मालिकों को उसके बारे में बता दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ उन्हें अधिक चौकस रहने तथा तट पर किसी भी संदिग्ध हरकत पर पैनी नजर रखने को कहा गया है।’’ 

राज्य सरकार ने पश्चिमी तट पर आतंकवादी हमले की आशंका के बारे में भारतीय तटरक्षक बल से सूचना मिलने के बाद अलर्ट जारी किया है। पोर्ट्स के मंत्री जयेश सालगांवकर ने कल रात पीटीआई भाषा से कहा था कि उनके विभाग ने अपतटीय कैसिनो , जल खेलकूद संचालकों और नौकाओं को चौकस रहने की चेतावनी दी है क्योंकि भारतीय तटरक्षक बल ने पश्चिमी तट पर आतंकवादी हमला होने की आशंका के बारे में खुफिया सूचना दी है। उन्होंने कहा था , ‘‘ यह अलर्ट केवल गोवा के लिए नहीं है। यह मुम्बई या गुजरात तट भी हो सकता है लेकिन हमने नौकाओं और संबंधित एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement