पणजी: गोवा में गुरुवार को 44 नए लोगों के कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 995 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस अवधि में 46 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद विभिन्न कोविड देखरेख केंद्रों से छुट्टी दी गई। इसके साथ ही अब गोवा के कुल 335 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।
अब तक 2 मरीजों की गई है जान
अधिकारी ने बताया कि गुरुवार लगातार तीसरा दिन रहा जब नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है। अधिकारी ने बताया, ‘गुरुवार को सामने आए 44 नए मामलों के साथ अब तक राज्य में 995 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 658 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 335 ठीक हो चुके हैं। वहीं अब तक 2 मरीजों की संक्रमण की वजह से मौत हुई है।’ उन्होंने बताया कि गुरुवार को 2,772 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 1,628 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई जबकि 1,100 नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार है।
गुरुवार तक 58,584 नमूनों की जांच
स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, गुरुवार तक राज्य में 58,584 नमूनों की जांच की गई है। बता दें कि मई के पहले सप्ताह में गोवा को कोरोना वायरस से मुक्त घोषित कर दिया था, लेकिन कुछ ही दिनों बाद यहां एक बार फिर से संक्रमण के मामले सामने आने लगे। नए मामलों में कई ऐसे थे जो दूसरे राज्यों से गोवा पहुंचे थे, और फिर तेजी से संक्रमण फैलने लगा। फिलहाल गोवा में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या एक हजार के पास पहुंच गई है, और राज्य सरकार इस पर काबू पाने की कोशिशों में जुटी हुई है।