गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत COVID19 पॉजिटव पाए गए हैं। उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। उनमें फिलहाल कोरोना के लक्षण नहीं है। उन्हें घर पर ही आइसोलेट किया गया है। सावंत ने ट्वीट कर कहा कि मैं सभी को सूचित करना चाहता हूं कि मैं COVID19 पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं लक्षण रहित हूँ और इसलिए घर में आइसोलेशन का विकल्प चुना है। मैं घर से काम करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना जारी रखूंगा। जो लोग मेरे करीबी संपर्क में आए हैं, उन्हें आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।