Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गोवा में बीच के पास ब्रिटिश महिला से बलात्कार, संदिग्ध पकड़ा गया

गोवा में बीच के पास ब्रिटिश महिला से बलात्कार, संदिग्ध पकड़ा गया

गोवा के कानाकोना में बृहस्पतिवार को एक ब्रिटिश महिला पर्यटक के साथ एक व्यक्ति ने कथित रूप से बलात्कार किया। आरोपी जेल ब्रेक के एक मामले में फरार चल रहा था।

Reported by: Bhasha
Published : December 20, 2018 23:07 IST
Representational image
Representational image

पणजी: गोवा के कानाकोना में बृहस्पतिवार को एक ब्रिटिश महिला पर्यटक के साथ एक व्यक्ति ने कथित रूप से बलात्कार किया। आरोपी जेल ब्रेक के एक मामले में फरार चल रहा था। पुलिस ने बताया कि उन्होंने मडगांव में रामचंद्रन वाई (31) को पकड़ा है जिसका मकसद केवल यह पता लगाना है कि क्या वह उस बलात्कार में शामिल है जो कुछ घंटे पहले हुआ था । वह तमिलनाडु के तंजावुर जिले का रहने वाला है। 

उत्तरी गोवा जिले के पेर्नम में 30 लाख रुपये की लूट मामले में उसकी गिरफ्तारी के लगभग एक महीने बाद से वह फरार चल रहा था। एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस को ऐसे संकेत मिले हैं कि वह बलात्कार में शामिल हो सकता है क्योंकि शिकायतकर्ता महिला का एटीएम कार्ड पुलिस को उसके कब्जे से मिला। 

कानकोना के पुलिस निरीक्षक राजेंद्र प्रभुदेसाई ने कहा कि रामचंद्रन को मडगांव शहर से पेर्नम पुलिस ने गिरफ्तार किया है । जेल से उसके भागने के बाद से पुलिस को वह वांछित था। प्रभुदेसाई ने बताया, ‘‘जब उसे गिरफ्तार किया गया तब पेर्नम पुलिस को थोड़ा भी अंदाजा नहीं था कि वह कानकोना बलात्कार मामले में शामिल हो सकता है।’’ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बलात्कार के मामले में उसके शामिल होने का तब पता चला जब उसके पास से पीड़ित महिला का एटीएम कार्ड बरामद किया गया। 

महिला के अनुसार घटना यहां से लगभग 100 किलोमीटर दूर कानाकोना में सुबह करीब चार बजे हुई जब महिला पालोलेम बीच की तरफ जा रही थी। उन्होंने बताया, ‘‘महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि जब वह कानाकोना रेलवे स्टेशन से बीच की तरफ जा रही थी, तब एक अज्ञात व्यक्ति उसे जबरन खींचकर सड़क के किनारे ले गया और उसके साथ बलात्कार किया।’’ महिला को उत्तरी गोवा स्थित थिविम स्टेशन जाने के लिए कानाकोना से एक ट्रेन पकड़नी थी। लेकिन ट्रेन लेट थी इसलिए वह पालोलेम बीच के समीप स्थित उसी जगह पर जा रही थी जहां वह ठहरी थी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement