पणजी: भाजपा की गोवा इकाई की एक पुरानी वेबसाइट सोमवार को अज्ञात लोगों ने हैक कर ली और उसपर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के संदेश लिख दिए। पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी। वेबसाइट हैक होने के बाद उस पर ‘‘टीम पीसीई’’ और ‘‘मोहम्मद बिलाल’’ नाम भी लिखे गए। ‘टी पीसीई’ संभवत: साइबर हमला करने वाली टीम का नाम है। हैकर ने वेबसाइट पर अलग अलग चीजें लिखने के बाद एक संदेश में एक लिंक छोड़ा - "mailto:catch.if.you.can@hotmail.com" ।
भाजपा की आईटी सेल से जुड़े पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि यह एक पुरानी वेबसाइट थी। उन्होंने कहा कि नई वेबसाइट में हैकिंग विरोधी सुरक्षा उपाय किए हुए हैं। पदाधिकारी ने कहा कि भाजपा ने अपनी प्रदेश इकाइयों को नई वेबसाइट से जोड़ रखा है और साइबर हमले में उसपर असर नहीं पड़ा।
भाजपा की गोवा इकाई के महासचिव सदानंद तनवाडे ने साइबर हमले से जुड़ी जानकारी देने से इनकार कर दिया। पदाधिकारियों ने कहा कि पार्टी ने अब तक पुलिस में कोई शिकायत नहीं की है।