अहमदाबाद: देश के कई राज्यों में पद्मावत फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है और Supreme Court दीपिका पादुकोण अभिनीत इस फिल्म के विभिन्न राज्यों में प्रदर्शन पर प्रतिबंध के खिलाफ याचिका पर आज सुनवाई करने वाला है। वहीं अहमदाबाद पहुंचे इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत के मौके पर स्कूल छात्राओं ने 'पद्मावत' फिल्म के मशहूर गाने 'घूमर घूमर' पर प्रस्तुति दी।
गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी पद्मावत फिल्म भाजपा शासित चार राज्यों में पहले ही बैन की जा चुकी है। इन राज्यों में गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा शामिल हैं। मध्य प्रदेश के एक स्कूल में तो 'घूमर' गाने पर प्रस्तुति को लेकर करणी सेना बवाल भी मचा चुकी है। इस दौरान एक बच्ची घायल हो गई थी।
सेंसर बोर्ड ने तमाम कट्स और फिल्म का नाम बदलने के बाद 24 जनवरी को फिल्म 'पद्मावत' को रिलीज करने की मंजूरी दी है। ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म की शुरुआत के पहले और इंटरवल के दौरान संबंधित डिस्क्लेमर दिखाना जरूरी होगा। वहीं, बच्चे इस फिल्म को अकेले नहीं देख सकेंगे। चार राज्यों में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक के खिलाफ फिल्म के निर्माता ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है।
घूमर गाने को लेकर है ये विवाद
कहा गया है कि राजपूत समाज की महारानियां न तो इस तरह का नृत्य कभी करती थी और ना ही उनका पहनावा इस तरीके क्या होता था। साथ ही महिलाओं द्वारा जहां पर नृत्य किया जाता था वहां पर पुरुषों की इंट्री तो कतई होती ही नहीं थी। इस गाने में दीपिका पादुकोण की वेशभूषा पर भी सवाल उठाये गये थे। इसके बाद फिल्म से इस गाने को हटाने की मांग भी उठी थी।