Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गाजीपुर बॉर्डर बना सियासत का अखाड़ा, जयंत चौधरी के बाद मनीष सिसोदिया भी पहुंचे

गाजीपुर बॉर्डर बना सियासत का अखाड़ा, जयंत चौधरी के बाद मनीष सिसोदिया भी पहुंचे

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, "किसान नेताओं ने सीएम से पानी, बिजली और टॉयलेट्स की सुविधा के लिए निवेदन किया था। रात को ही यहां व्यवस्था कर दी गई थी। मैं निरीक्षण करने आया हूं कि कोई दिक्कत तो नहीं आ रही।"

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jan 29, 2021 12:50 pm IST, Updated : Jan 29, 2021 12:50 pm IST
ghazipur border manish sisodi meets rakesh tikait over water issue in kisan andolan गाजीपुर बॉर्डर ब- India TV Hindi
Image Source : ANI गाजीपुर बॉर्डर बना सियासत का अखाड़ा, जयंत चौधरी के बाद मनीष सिसोदिया भी पहुंचे

गाजीूपुर बॉर्डर. गुरुवार सुबह से ही गाजियाबाद प्रशासन गाजीपुर बार्डर पर चल रहा किसान संगठनों का धरना खत्म कराने का प्रयास कर रहा है जिसके बाद से सियासत के लोग भी अब इस लड़ाई में खुलकर सामने आने लगे हैं। शुक्रवार सुबह जहां रालोद नेता अजीत सिंह के बेटे जयंत चौधरी ने राकेश टिकैत से मिलने पहुंचे। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी शुक्रवार सुबह राकेश टिकैत से बात की थी। अब दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने राकेश टिकैत से मुलाकात की है। उन्होंने पानी के टैंकर के बहाने राकेश टिकैत से मुलाकात की।

पढ़ें- 'किसान की बेटियां हैं-एक इंच पीछे नहीं हटेंगी', ट्रैक्टर के सामने खड़ी होकर महिला पुलिसकर्मियों का किसानों को जवाब

पढ़ें- दिल्ली NCR में शीतलहर जारी, अगले कुछ दिनों के लिए ये है मौसम विभाग का अनुमान

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, "किसान नेताओं ने सीएम से पानी, बिजली और टॉयलेट्स की सुविधा के लिए निवेदन किया था। रात को ही यहां व्यवस्था कर दी गई थी। मैं निरीक्षण करने आया हूं कि कोई दिक्कत तो नहीं आ रही।"  वहीं पानी का टैंकर लेकर पहुंचे सीमा पर पहुंचे सतेंद्र जैन और राघव चड्ढा को दिल्ली पुलिस ने रोक दिया। राघव चड्ढा ने कहा कि आज भाजपा की सरकार अन्नदाता तक बुनियादी सुविधाएं नहीं पहुंचने दे रही है। हमारे द्वारा किए गए पानी और शौचालय की व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए हम यहां हैं। पुलिस ने पानी के टैंकरों की आवाजाही रोक दी ताकि वे यहां न पहुंच सकें।

पढ़ें- Kisan Andolan: टिकैत से मिलने पहुंचे जयंत, अखिलेश ने भी लगाया फोन, कही बड़ी बात
पढ़ें- रात में गाजीपुर बॉर्डर पर क्या हुआ, जानिए पूरा अपडेट

अजीत सिंह ने की टिकैत बंधुओं से बातचीत, बीकेयू का समर्थन किया
राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के प्रमुख अजीत सिंह ने भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) को समर्थन का ऐलान किया है। बीकेयू के सदस्य केंद्र के नये कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पर धरने पर बैठे हैं। रालोद उपाध्यक्ष और अजीत सिंह के बेटे जयंत चौधरी ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बीकेयू अध्यक्ष नरेश टिकैत एवं प्रवक्ता राकेश टिकैत से बातचीत की है। रालोद उपाध्यक्ष ने ट्वीट किया, ‘‘ चिंता मत कीजिए, किसान के लिए यह जीवन-मरण का प्रश्न है। सबको एक होना है, साथ रहना है - यह संदेश दिया है चौधरी साहब ने।’’

पढ़ें- दिल्ली NCR में शीतलहर जारी, अगले कुछ दिनों के लिए ये है मौसम विभाग का अनुमान
पढ़ें- Kisan Andolan की वजह से आज बंद हैं ये रास्ते, घर से निकलने से पहले रखें ध्यान

किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत के दोनों बेटे राकेश और नरेश बीकेयू की अगुवाई कर रहे हैं जिसके सदस्य केंद्र के विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए पिछले दो महीने से यूपी गेट (गाजीपुर बार्डर) पर डेरा डाले हुए हैं। केंद्र सरकार पिछले साल सितंबर में ये कृषि कानून लेकर आयी थी। उत्तर प्रदेश विधानसभा के विगत चुनाव में रालोद का राज्य में एक तरह से सफाया हो गया था। रालोद की स्थापना अजीत सिंह ने की है। अजीत सिंह पूर्व प्रधानमंत्री एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान नेता चौधरी चरण सिंह के बेटे हैं। 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement