मुंबई के चेंबूर में सीएनजी के रिसाव से हड़कंप मच गया है। रिसाव की वजह से सायन और पनवेल हाईवे पर ट्रैफिक रोक दिया गया है और .इलाके में इंटरनेट और बिजली सप्लाई भी रोक दी गई है। वहीं प्रशासन ने लोगों को घर में रहने को कहा है साथ ही किसी भी तरह के गैस के इस्तेमाल नहीं करने को कहा है।
ख़बरों के अनुसार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. जिसके बाद गैस लीकेज को रोका जा सका। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने घटुन की शिकायत की थी। चेंबूर नाका के पास पेट्रोल पंप की पाइप लाइन फटी , जिसके बाद सायन पनवेल रोड का यातायात बंद कर दिया गया। चेंबूर इलाके मे इंटरनेट और बिजली सेवा भी बंद कर दी गई है।