Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गंगोत्री मंदिर 15 अगस्त तक श्रद्धालुओं के लिए बंद, कोरोना को देखते हुए मंदिर समिति का फैसला

गंगोत्री मंदिर 15 अगस्त तक श्रद्धालुओं के लिए बंद, कोरोना को देखते हुए मंदिर समिति का फैसला

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप अपने चरम पर है। भारत में संक्रमितों की संख्या 14 लाख के पार पहुंच गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 29, 2020 12:35 IST
Gangotri- India TV Hindi
Image Source : FILE Gangotri

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप अपने चरम पर है। भारत में संक्रमितों की संख्या 14 लाख के पार पहुंच गई है। ऐसे में उत्तराखंड स्थित गंगोत्री मंदिर के कपाट 15 अगस्त तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। बता दें कि अनलॉक 1 के तहत देश भर में धार्मिक संस्थानों को खोलने की इजाजत मिल गई थी। लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने यह अहम निर्णय लिया है। 

गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने बताया कि कोरोना संकट को देखते हुए हमने गंगोत्री धाम और उसके आसपास के क्षेत्रों को पूरी तरह से बंद कर दिया है। मंदिर परिसर से 2 किमी परिधि में सभी श्रद्धालुओं की एंट्री बंद कर दी गई है। यह निर्णय मंगलवार को गंगोत्री की पंच मंदिर समिति तथा तीर्थ पुरोहितों और साधु संतों ने एक बैठक कर सर्वसम्मति से किया। पंच मन्दिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल और सचिव दीपक सेमवाल ने उत्तरकाशी के जिलाधिकारी को इस संबंध में पत्र लिखकर जानकारी दे दी है।

पत्र में कहा गया है कि इस समय दुनियाभर में कोविड-19 महामारी का प्रकोप चल रहा है और भारत में भी इसका संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है जिसे देखते हुए गंगोत्री धाम में भी बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के साथ संक्रमण तेजी से फैलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। पत्र में कहा गया है कि जनहित ओर जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गंगोत्री धाम में बुधवार से आगामी 15 अगस्त तक बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement