अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को घोषणा की कि भारत अब खुले में शौच से मुक्त हो गया है। मोदी ने साथ ही कहा कि विश्व मंच पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ रही है। मोदी ने ये टिप्पणी दो अलग-अलग कार्यक्रमों में कही। उन्होंने यह भी कहा कि विश्वस्तर पर भारत का जो सम्मान है उसकी झलक ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में देखने को मिली थी। प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा एवं संयुक्त राष्ट्र महासभा में उनके प्रभावी भाषण को लेकर भाजपा की प्रदेश इकाई द्वारा उनके अभिनंदन के लिए आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि विश्व देख सकता है कि भारत वैश्विक स्तर पर हो रहे कई सकारात्मक बदलावों में सबसे आगे है। उन्होंने कहा, ‘‘सभी ओर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। यह बदलाव कोई भी महसूस कर सकता है।’’
उन्होंने कहा कि आज भारत के पासपोर्ट की ताकत बढ़ गई है। जिसके पास भारत का पासपोर्ट है दुनिया उसे इज्जत के साथ देखती है। मोदी ने कहा, ‘‘भारतीय पासपोर्ट की ताकत और मूल्य बढ़ गया है। दुनिया भारतीय पासपोर्ट धारक को सम्मान के साथ देखती है।’’ उन्होंने कहा कि हाल में अमेरिका में आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम विश्व के उन नेताओं के बीच चर्चा का विषय था जिनसे उन्होंने उस कार्यक्रम के बाद मुलाकात की थी। मोदी ने कहा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति वहां भारतीय समारोह में आए और इतने लम्बे समय तक रहे, यह बड़ी बात है। भाषणों के बाद जब मैंने उनसे आग्रह किया तब वे सुरक्षा प्रोटोकाल की चिंता किये बिना स्टेडियम का चक्कर लगाने आए। मैं इस कार्यक्रम का आयोजन करने वालों को धन्यवाद देता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से विश्व भारत की ओर उत्सुकता से देख रहा है। दुनिया भारत को लेकर उत्सुक है, जीवंत लोकतंत्र वाला एक बड़ा देश और वह इसको लेकर आशान्वित हैं कि वैश्विक परिवर्तन लाने के जहां भी मौका होगा वहां भारत की हिस्सेदारी महत्वपूर्ण होगी।’’ उन्होंने शाम अहमदाबाद में ‘स्वच्छ भारत दिवस’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘आज ग्रामीण भारत और उसके गांवों ने स्वयं को ‘‘खुले में शौच’ से मुक्त घोषित कर दिया है।’’ मोदी ने यह घोषणा एक रिमोट का बटन दबाकर की जिससे खुले में शौच से मुक्त होने का भारत के एक मानचित्र का अनावरण हो गया। मोदी ने कहा, ‘‘आज पूरी दुनिया हमारी इसके लिए प्रशंसा कर रही है कि हमने 60 महीने में 60 करोड़ से अधिक लोगों के लिए 11 करोड़ से ज्यादा शौचालय मुहैया करा दिये। दुनिया इससे अचंभित है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, यह उपलब्धि सिर्फ एक मील का पत्थर है और हमें यहां नहीं रुकना चाहिए। आंदोलन जारी रखना है।’’ मोदी ने कहा कि स्वच्छता, पर्यावरण और जानवरों का संरक्षण गांधी जी को प्रिय था। उन्होंने कहा, ‘‘प्लास्टिक उन सभी के लिए एक बड़ा खतरा है, इसलिए हमें 2022 तक देश से ‘एकल-उपयोग प्लास्टिक’ को मिटाने का लक्ष्य प्राप्त करना होगा।’’ मोदी ने देश के 20,000 गांवों के ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा,‘‘आज, ग्रामीण भारत ने खुद को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया है। यह स्वच्छ भारत आंदोलन की एक बड़ी उपलब्धि है, जिसमें लोगों की भागीदारी है’’ उन्होंने कहा, ‘‘स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी के आह्वान पर देश के लोग ‘सत्याग्रह’ के लिए एकजुट हो गए और उन्होंने अब ‘स्वच्छाग्रह’ के लिए वही किया।’’
इससे पहले मोदी ने महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जयंती पर साबरमती आश्रम में श्रद्धांजलि दी। उन्होंने आगंतुक पुस्तिका में अपने विचार लिखे, ‘‘मैं संतुष्ट हूं कि गांधीजी की 150वीं जयंती के अवसर पर हम ‘स्वच्छ भारत’ के उनके सपने को पूरा करते हुए देख रहे हैं। मैं इसको लेकर सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं जब भारत ने खुले में शौच को सफलतापूर्वक रोक दिया है, मैं यहां आश्रम में हूं।’’ गांधी ने 1917 में दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद आश्रम की स्थापना की थी और वह वहां 1930 तक वहीं रहे। मोदी ने गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर 150 रुपये के स्मारक सिक्के भी जारी किए। (इनपुट-भाषा)
कांग्रेस की रायबरेली सदर से विधायक अदिति सिंह विधान सभा मे चल रहे विशेष सत्र में पहुंची।कांग्रेस ने विशेष सत्र का बहिष्कार कर रखा है।अदिति सिंह ने कहा कि वो दलीय राजनीति से ऊपर उठकर विकास के लिये सदन में आई है।
Oct 02, 20198:49 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
बापू के सपनों का भारत, नया भारत बन रहा है। बापू के सपनों का भारत, जो स्वच्छ होगा, पर्यावरण सुरक्षित होगा। जहां हर व्यक्ति स्वस्थ होगा, फिट होगा। जहां हर मां, हर बच्चा पोषित होगा। बापू के सपनों का भारत, जहां हर नागरिक सुरक्षित महसूस करेगा। - पीएम नरेंद्र मोदी
Oct 02, 20198:47 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
गांधी जी, समाज में खड़े अंतिम व्यक्ति के लिए हर फैसला लेने की बात करते थे। हमने आज उज्जवला, प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना, सौभाग्य योजना, स्वच्छ भारत जैसी योजनाओं से उनके इस मंत्र को व्यवस्था का हिस्सा बना दिया है। - पीएम नरेन्द्र मोदी
Oct 02, 20198:45 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
गांधी जी सेहत को सच्चा धन मानते थे और चाहते थे कि देश का हर नागरिक स्वस्थ हो। हम योग दिवस, आयुष्मान भारत, फिट इंडिया मूवमेंट के जरिए इस विचार को देश के व्यवहार में लाने का प्रयास कर रहे हैं। - पीएम नरेंद्र मोदी
Oct 02, 20198:44 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
आज पूरी दुनिया स्वच्छ भारत अभियान के हमारे मॉडल से सीखना चाहती है, अपनाना चाहती है। कुछ दिन पहले ही अमेरिका में जब भारत को Global Goalkeepers Award से सम्मानित किया गया तो भारत की कामयाबी से पूरा विश्व परिचित हुआ। - पीएम नरेंद्र मोदी
Oct 02, 20198:43 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
हमारे इस आंदोलन के मूल में व्यवहार परिवर्तन है। ये परिवर्तन पहले स्वयं से होता है, संवेदना से होता है। यही सीख हमें गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से मिलती है।- पीएम नरेन्द्र मोदी
Oct 02, 20198:42 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
स्वच्छता, पर्यावरण सुरक्षा और जीव सुरक्षा, ये तीनों विषय गांधी जी के प्रिय थे। प्लास्टिक इन तीनों के लिए बहुत बड़ा खतरा है। वर्ष 2022 तक देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने का लक्ष्य हमें हासिल करना है: पीएम नरेन्द्र मोदी
Oct 02, 20198:41 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
सरकार ने जल जीवन मिशन शुरू किया है इससे भी जल बचाने में मदद मिलने वाली है। सरकार ने जल जीवन मिशन पर 3.50 लाख करोड़ रुपए खर्च करने का फैसला किया है, लेकिन देशवासियों की सक्रिय भागीदारी के बिना इस विराट कार्य को पूरा करना मुश्किल है- पीएम नरेन्द्र मोदी
Oct 02, 20198:41 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
स्वच्छ भारत अभियान से 75 लाख से अधिक रोजगार के अवसर भारत में बने हैं, जिनमें से अधिकतर गांवों के बहन-भाइयों को मिले हैं – पीएम नरेंद्र मोदी
Oct 02, 20198:40 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
UNICEF के एक अनुसार बीते पांच वर्षों में स्वच्छ भारत अभियान से भारत की अर्थव्वयस्था पर 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक का सकारात्मक प्रभाव पड़ा है – पीएम नरेंद्र मोदी
Oct 02, 20198:40 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
मुझे संतोष इस बात का है कि स्वच्छता की वजह से गरीब का इलाज पर होने वाला खर्च अब कम हुआ है। इस अभियान ने ग्राणीण इलाकों, आदिवासी अंचलों में लोगों को रोजगार के नए अवसर दिए, बहनों को भी रानी मिस्त्री बनकर काम करने के मौके दिए। - पीएम नरेन्द्र मोदी
Oct 02, 20198:35 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
हमारी सफलता पर दुनिया अचंभित है। इस उपलब्धि के लिए दुनिया हमें पुरस्कृत और सम्मानित कर रही है। 60 महीनों में, हमने 11 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण करके 60 करोड़ से अधिक लोगों को शौचालय प्रदान किए हैं। यह सुनकर दुनिया अचंभित है। - पीएम नरेंद्र मोदी
Oct 02, 20198:32 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
मैं हर देशवासी को, ग्रामीण को, सरपंचों को, तमाम स्वच्छाग्रहियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। आज जिन स्वच्छाग्रहियों को यहां स्वच्छ भारत पुरस्कार मिले हैं उनका भी बहुत-बहुत अभिनंदन- पीएम नरेंद्र मोदी
Oct 02, 20198:32 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
आज मुझे लगा कि इतिहास खुद को दोहरा रहा है। बापू के आह्वान पर लाखों भारतीयों ने सत्याग्रह का रास्ता अपनाया और इस बार करोड़ों भारतीयों ने स्वच्छाग्रह का रास्ता अपनाया है। - पीएम नरेंद्र मोदी
Oct 02, 20198:29 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
आज ग्रामीण भारत ने, वहां के गांवों ने खुद को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया है। स्वेच्छा, स्वप्रेरणा से और जनभागीदारी से चल रहे 'स्वच्छ भारत अभियान' की ये शक्ति भी है और सफलता का स्रोत भी है – पीएम नरेंद्र मोदी
Oct 02, 20198:27 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
मैं यहां आने से पहले साबरमती आश्रम गया था। मैं कई बार वहां गया हूं। हर बार, मुझे लगता है कि बापू की मौजूदगी है। आज आश्रम में एक नई ऊर्जा थी। बापू ने इसी आश्रम से स्वच्छाग्रह और सत्याग्रह शुरू किया था। - पीएम नरेंद्र मोदी
Oct 02, 20198:26 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
देश के सभी सरपंचों, नगरपालिका-महानगरपालिका के संचालकगण, स्वच्छाग्रहियों, भगिनीगण आप सबने पांच साल लगातार जिस समर्पण और त्याग की भावना से पूज्य बापू का सपना साकार किया है मैं आप सबको आदरपूर्वक नमन करना चाहता हूं: पीएम नरेंद्र मोदी
Oct 02, 20198:24 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
साबरमती नदी के तट से, मैं भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। - पीएम नरेंद्र मोदी
Oct 02, 20198:23 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
पूरी दुनिया मना रही है बापू की जयंति। कुछ दिन पहले संयुक्त राष्ट्र ने जारी किए थे डाक टिकट।
Oct 02, 20198:21 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
शुरू हुआ पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन।
Oct 02, 20198:02 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
पीएम नरेंद्र मोदी ने जारी किया 150 रुपये का चांदी का सिक्का।
Oct 02, 20198:02 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
पीएम नरेंद्र मोदी ने जारी किया डाक टिकट।
Oct 02, 20197:56 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट में 'स्वच्छ भारत दिवस' कार्यक्रम के लिए पहुंचे। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी उपस्थित।
Oct 02, 20197:55 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
Oct 02, 20197:08 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
Oct 02, 20197:04 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरमती आश्रम में बच्चों और स्वयंसेवकों के साथ बातचीत की
Oct 02, 20196:57 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
Oct 02, 20196:53 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में मौजूद हैं पीएम नरेंद्र मोदी।
Oct 02, 20196:29 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
आज भारत की प्रतिष्ठा पूरे विश्व में बढ़ रही है। भारत के प्रति स्वीकृति और सम्मान ये सहज अनुभव आता है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Oct 02, 20196:04 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
अहमदाबाद पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, जाएंगे साबरमती आश्रम, स्वच्छता कार्यक्रम को करेंगे संबोधित।
Oct 02, 201912:54 PM (IST)Posted by Intern Khabar
ओडिशा में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर मंदिर में महात्मा गांधी की पूजा की गई
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को सम्बलपुर जिले में भटरा स्थित गांधी मंदिर में आंगुतकों का जमावड़ा लगा रहा। उन्होंने राष्ट्रपिता की कांस्य प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाए और उनके सामने भजन गाए। कई सामाजिक संगठनों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। पूर्व विधायक अभिमन्यु कुमार ने 1974 में इस मंदिर की स्थापना की थी। कुमार ने कहा कि 1932 में संबल में गांधी के भाषण ने उन्हें प्रेरित किया। उन्होंने कहा, ‘‘वह महापुरुष थे। उनके भाषण ने मंदिर बनाने के लिए मुझे प्रेरणा दी।’’ मंदिर के पुजारी राधाकांत बैग ने कहा कि इस मंदिर में सभी समुदायों एवं वर्गों के लोग आते हैं।
Oct 02, 201912:09 PM (IST)Posted by Intern Khabar
पीएम मोदी ने संसद में आज पहले , महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में आज पहले, महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और अन्नाद्रमुक नेता एम थंबीदुरई भी उपस्थित थे।
Oct 02, 201912:03 PM (IST)Posted by Intern Khabar
मुंबई में वर्सोवा बीच पर गांधी जयंती पर सफाई अभियान
मुंबई: गांधी जयंती पर वर्सोवा बीच पर सफाई अभियान चलाया गया।
Oct 02, 201911:55 AM (IST)Posted by Intern Khabar
गांधी जयंती पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा- गांधी जी ने दुनिया को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाया
दिल्ली: गांधी जी के सत्याग्रह आंदोलन ने अंग्रेजों को उनके घुटनों पर ला दिया। उन्होंने दुनिया को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाया: दिल्ली में 'गांधी संकल्प यात्रा' के दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह
Oct 02, 201911:48 AM (IST)Posted by Intern Khabar
गांधी जयंती पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र ने मुंबई में 'स्वच्छ भारत अभियान (स्वच्छता अभियान)' में हिस्सा लिया
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने गांधी जयंती पर मुंबई के सायन-कोलीवाड़ा में 'स्वच्छ भारत अभियान (स्वच्छता अभियान)' में हिस्सा लिया।
Oct 02, 201911:36 AM (IST)Posted by Intern Khabar
गृह मंत्री अमित शाह ने 'गांधी संकल्प यात्रा' में हिस्सा लिया
दिल्ली: गांधी जयंती पर गृह मंत्री अमित शाह ने शालीमार बाग में 'गांधी संकल्प यात्रा' में हिस्सा लिया।
Oct 02, 201911:28 AM (IST)Posted by Intern Khabar
गांधी जयंती पर पार्टी की गांधी संदेश यात्रा के लिए पहुंचे राहुल गांधी
राहुल गांधी दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में गांधी जयंती पर पार्टी की गांधी संदेश यात्रा के लिए पहुंचे।
Oct 02, 201910:05 AM (IST)Posted by Intern Khabar
गांधी जयंती पर रक्षा मंत्री ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई
दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज गांधी जयंती पर दिल्ली छावनी में आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई।
Oct 02, 20198:59 AM (IST)Posted by Intern Khabar
गांधी जयंती पर पूर्व क्रिकेटरों रोजर बिन्नी, श्रीनाथ और सैयद ने "वाइल्ड लाइफ वीक" में लिया भाग
कर्नाटक: पूर्व क्रिकेटरों रोजर बिन्नी, जवागल श्रीनाथ और सैयद किरमानी ने "वाइल्ड लाइफ वीक" में भाग लिया - बेंगलुरु के कब्बन पार्क में वन विभाग द्वारा आयोजित एक वन्य जीवन जागरूकता कार्यक्रम।
Oct 02, 20198:09 AM (IST)Posted by Intern Khabar
गृहमंत्री अमित शाह ने किया महात्मा गांधी को नमन
महात्मा गांधी जी एक ऐसे महामानव थे जिनके दर्शन और विचार आज भी उतने ही शाश्वत और अटल हैं। पूज्य बापू के विचारों और आदर्शों से हर व्यक्ति में एक नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार होता है। समूचे विश्व को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती पर उन्हें नमन।
Oct 02, 20198:07 AM (IST)Posted by Intern Khabar
भाजपा आज करेगी ‘गांधी संकल्प यात्रा' का आयोजन: शाह
भारतीय जनता पार्टी आज गांधी जी के 150वीं जयंती के अवसर पर ‘गांधी संकल्प यात्रा' का आयोजन कर रही है जिसके अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ता समाज के सभी वर्गों तक जनसंपर्क करेंगे। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य स्वदेश, स्वराज, स्वावलंबी, खादी और स्वच्छता के सिद्धांतों को बढ़ावा देना है।
’गांधी संकल्प यात्रा’ के अंतर्गत भाजपा के सभी जन-प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में 15 दिन की पदयात्रा के कार्यक्रम करेंगे और स्वच्छता, खादी, सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति और वृक्षारोपण आदि कार्यक्रमों के जरिये महात्मा गांधी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाएंगे।
Oct 02, 20197:44 AM (IST)Posted by Intern Khabar
पीएम मोदी ने राज घाट पर दी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज घाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Oct 02, 20197:36 AM (IST)Posted by Intern Khabar
फलस्तीन ने गांधी के सम्मान में जारी किया डाक टिकट
फलस्तीन ने मंगलवार को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर ‘गांधी की विरासत और मूल्यों’ के सम्मान में डाक टिकट जारी किया। फलस्तीन अथॉरिटी (पीए) के दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री इसहाक सेदेर ने यहां मंत्रालय में आयोजित एक समारोह में पीए में भारत के प्रतिनिधि सुनील कुमार की मौजूदगी में यह डाक टिकट जारी किया। सेदेर ने कहा कि गांधी की याद में डाक टिकट जारी किया गया है जिनकी विरासत और मूल्यों ने मानवता को राह दिखाने का काम किया है और आगे भी करते रहेंगे। रामल्ला में भारतीय मिशन ने गांधी की 150वीं जयंती का उत्सव मनाने के लिए कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया है।
Oct 02, 20197:35 AM (IST)Posted by Intern Khabar
राज घाट पर सोनिया गांधी और भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने दी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि
दिल्ली: कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महात्मा गांधी को राज घाट पर श्रद्धांजलि दी।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्शन