नई दिल्ली: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पिछले दो दिन में कमांडो टीम और सुरक्षाबलों ने 33 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। आज सुबह इस ऑपरेशन में कमांडो टीम ने टॉप कमांडर साईनाथ और सिनू को भी मार गिराया। ये नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन है जिसके बाद जवानों ने जमकर जश्न मनाया। ऑपरेशन में लगे सी-60 कमांडो सपना चौधरी के गाने पर जमकर झूमे। बताया जा रहा है कि कमांडो टीम के एक्शन में टॉप नक्सली कमांडर साईनाथ और सिनू का भी खात्मा हो गया है। मारे गए नक्सलियों के पास से भारी तादाद में हथियार और गोली-बारूद बरामद हुआ है।
लाल आतंक के खिलाफ कमांडो टीम की कामयाबी बहुत बड़ी है। पिछले कई साल में नक्सलियों के खिलाफ इतना बड़ा ऑपरेशन नहीं हुआ था और जब ऑपरेशन कामयाब हुआ तो जंगल में ही जबरदस्त जीत का जश्न मनाया गया। जंगल में जबरदस्त संगीत और उस संगीत की धुन पर जवानों का ये डांस अलग सा जज्बा पैदा करता है। खतरों के असली खिलाड़ी जब अपने दुश्मनों को मार कर लौटे तो साथियों के साथ ऐसे झूमकर नाचे कि नक्सली कांपने लगे। नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन अभी जारी है और जंगलों में तलाश जारी है।
नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन की शुरुआत रविवार की सुबह हुई जब सी-60 कमांडो टीम ने नक्सलियों को घेरकर उनका एनकाउंटर शुरू किया। पहला एनकाउंटर बोरिया के जंगल में हुआ और रविवार को सी-60 कमांडो टीम ने 16 नक्सलियों को ढेर किया। इसके बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। आज सुबह एनकाउंटर वाली जगह के पास इंद्रावती नदी में 11 शव तैरते मिले। सुरक्षाबलों का दावा है कि ये वही नक्सली हैं जिनका दो दिन पहले रविवार को एनकाउंटर किया गया था।
एक ओर कमांडो टीम बोरिया जंगल में ऑपरेशन कर रही थी वहीं दूसरी ओर गढ़चिरौली के राजाराम खांडला में दूसरी टीम नक्सलियों का एक और एनकाउंटर कर रही थी। नक्सलियों के खिलाफ दूसरा एनकाउंटर राजाराम खांडला में हुआ। अहीरी तहसील में जवानों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया। 33 नक्सलियों को जंगलों में जवानों ने घेर कर मार गिराया। जवानों ने ऐसी प्लानिग की थी कि नक्सलियों को ना तो संभलने का मौका मिला और ना ही भागने का। बड़ी बात ये है कि ऑपरेशन में नक्सली नेता साईनाथ और सिनू को भी ढेर कर दिया गया। दोनों जवानों पर हुए कई हमलों में शामिल थे और जब इनका खात्मा हुआ तो जंगल में जीत का जश्न मनाया गया।