Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मुंबई के धारावी में 5 नए मामलों के साथ कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 60 पहुंची, 7 की मौत

मुंबई के धारावी में 5 नए मामलों के साथ कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 60 पहुंची, 7 की मौत

मुंबई स्थित एशिया की सबसे सघन झुग्गी बस्ती धारावी कोरोना से संक्रमितों का केंद्र बन चुकी है। यहां कोरोना वायरस से संक्रमण के 5 नए मामले सामने आए हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 15, 2020 10:17 IST
Coronavirus Cases in Dharavi- India TV Hindi
Image Source : AP Coronavirus Cases in Dharavi

मुंबई स्थित एशिया की सबसे सघन झुग्गी बस्ती धारावी कोरोना से संक्रमितों का केंद्र बन चुकी है। यहां कोरोना वायरस से संक्रमण के 5 नए मामले सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर धारावी में अब तक कोरोना वायरस के 60 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। ये सभी नए संक्रमित मामले धारावी के मुकुंद नगर से सामने आए हैं। वहीं कोरोना वायरस के चलते धारावी में 7 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में देखे जा रहे हैं जहां पर बुधवार सुबह तक कुल 2687 मामले सामने आ चुके हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज धारावी से 5 और कोरोना के मरीज सामने आए हैं। इसमें एक 47 वर्ष और 39 वर्षीय महिला और 25 वर्ष, 38 वर्ष और 24 वर्ष के पु​रुष शामिल हैं। फिलहाल धारावी इलाके में प्रशासन की ओर से सघन अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत घर घर जाकर कोरोना पॉजिटिव की पहचान की जा रही है। जिसके चलते धारावी में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 60 पहुंच गई है। यहां सबसे ज्यादा प्रभावित धारावी का मुकुंद नगर क्षेत्र है, जहां से 25 मामले सामने आ चुके हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बुधवार सुबह तक देशभर में कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्या 11400 के पार हो गई है, बुधवार सुबह तक कुल मामले 11439 दर्ज किए गए हैं जिनमें 9756 एक्टिव केस हैं और 1305 लोग ठीक हो चुके हैं, हालांकि 377 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत भी हुई है।

धारावी में कहां कितने मामले 

क्षेत्र  पॉजिटिव  मौत 
डॉ.बालिगा नगर 5 2
वैभव अपार्टमेंट  2 0
मुकुंद नगर 14 0
मदीना नगर 2 0
धनवाड़ा चॉल 1 0
मुस्लिम नगर 7 1
सोशल नगर 6 1
जनता सोसाइटी  7 0
कल्याणवाड़ी  4 2
पीएमजीपी कॉलोनी  1 0
मुरुगन चॉल  2 0
राजीव गांधी चॉल 2 0
शास्त्री नगर ( केला भाकर )  4 0
नेहरू चॉल 1 1
इंदिरा चॉल 1 0
गुलमोहर चॉल  1 0

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement