नई दिल्ली: पेट्रोल की कीमतों में रविवार को भारी उछाल देखा गया। पेट्रोल की कीमत 80 पार करने के बाद आज इसमें फिर से 12 पैसे का उछाल आया है। नई दरों के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 80.50 प्रति लीटर और डीजल की कीमत 72.61 प्रति लीटर हो गई है। मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी उछाल आया है। मुंबई में नई दरों के अनुसार, पेट्रोल 87.89 और डीजल की कीमत 77.09 हो गई है। (2019 के लोकसभा चुनावों तक भाजपा अध्यक्ष बने रहेंगे अमित शाह, पार्टी ने टाले संगठनात्मक चुनाव )
बीते शनिवार, रुपये की विनिमय दर में गिरावट के चलते आयात महंगा होने से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल शनिवार को इतिहास में पहली बार 80 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गया। शनिवार को पेट्रोल का भाव 39 पैसे और डीजल 44 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया।
इससे दिल्ली में पेट्रोल का भाव 80.38 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 72.51 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गयी। सार्वजनिक ईंधन विपणन कंपनियों की जारी अधिसूचना के अनुसार, मुंबई में पेट्रोल 87.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.98 रुपये प्रति लीटर हो गया था।