तेल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते रविवार को दिल्ली में 17 पैसों की बढोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत 82.61 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल के दामों में 10 पैसे की बढोतरी के बाद दाम 73.97 रुपये प्रति लीटर हो गई है। (नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व विधायक समेत दो नेता कांग्रेस में शामिल हुए )
इससे पहले शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 12 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। हालांकि डीजल के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ था। वहीं देश की आर्थिक नगरी मुंबई में आज पेट्रोल खरीदने के लिए लोगों को 89.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल के लिए 78.53 रुपये प्रति लीटर कीमत चुकानी पड़ेगी।