नई दिल्ली। दिल्ली में अगले साल चुनाव होने है। चुनावों से पहले अरविंद केजरीवाल सरकार वोटर्स को साधने के लिए कई बड़े फैसले ले रही है। अब केजरीवाल सरकार ने पिछले विधानसभा चुनाव में किए गए फ्री WiFi के चुनावी वादे को लेकर बड़ा ऐलान किया है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “राजधानी दिल्ली में 11 हजार हॉट स्पॉट इंस्टॉल किए जाएंगे। फ्री वाईफाई देने का काम एक तरीक से शुरू हो चुका है। हर एक यूजर को 15 जीबी फ्री डाटा हर महीने दिया जाएगा। यह पहला चरण है।”
अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि दिल्ली के हर विधानसभा क्षेत्र में 100 hotspots लगाए जाएंगे और 4 हजार hotspot सभी bus stops पर लगाए जाएंगे।