समाजवादी पार्टी की सरकार में कद्दावर मंत्री रहे और रामपुर से सांसद आजम खान की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। यूपी पुलिस ने रामपुर सांसद आजम खान की पत्नी और शहर विधायक डॉक्टर तंजील फातमा और बेटे एवं स्वार विधायक अब्दुल्लाह आजम के खिलाफ धोखाधड़ी कर सरकारी जमीन कब्जा करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
डीएम के आदेश पर देर रात राजस्व निरीक्षक ने मुकदमा दर्ज कराया है कि इसमें जिला सहकारी विकास संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं आजम खान के करीबी मास्टर जफर भी नामजद किए गए हैं। बता दें कि रामपुर में रिसॉर्ट और यूनिवर्सिटी के लिए अवैध कब्जे के लिए आजम खान पर पहले से ही कई मामले दर्ज हो चुके हैं।
इससे पहले सपा नेता आजम खान पर 80 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं और तमाम मामलों की जांच चल रही है। आजम खान पर भूमाफिया होने के आरोप में दर्ज कराए गए मामले के बाद उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने पर भी आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है। जौहर यूनिवर्सिटी समेत कई मामलों में आजम खान पर केस दर्ज किए गए हैं।